New Delhi: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में गुरुवार (16 जनवरी) को पत्रकार अशोक श्रीवास्तव की पुस्तक मोदी बनाम खान मार्केट गैंग पर आयोजित चर्चा ने विवाद खड़ा कर दिया है। विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापकों ने इस आयोजन की निंदा करते हुए इसे “लोक निधियों का राजनीतिक दुरुपयोग” करार दिया। प्राध्यापकों ने डीयू के कुलपति योगेश सिंह को पत्र लिखकर आपत्ति जताई कि यह कार्यक्रम ऐसे समय में हुआ जब दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू है।
कुलपति और अन्य प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी
पुस्तक चर्चा में डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने भी भाग लिया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि तथाकथित ‘खान मार्केट गैंग’ ने “फर्जी नैरेटिव” फैलाने में भूमिका निभाई है। यह कार्यक्रम डीयू, काउंसिल फॉर मीडिया एंड पब्लिक पॉलिसी रिसर्च, और हियर द साइलेंस फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया।
इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) श्री शिवप्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। साथ ही, पूर्व भाजपा सांसद ज्योति मिर्धा और लेखक अशोक श्रीवास्तव भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम डीयू के नॉर्थ कैंपस स्थित वाइस रीगल लॉज के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ।
प्राध्यापकों की आपत्ति और आयोजकों का स्पष्टीकरण
डीयू के प्राध्यापकों ने तर्क दिया कि विश्वविद्यालय जैसे सार्वजनिक मंचों का उपयोग राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं होना चाहिए। वहीं, डीयू के साउथ कैंपस के निदेशक प्रकाश सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से विश्वविद्यालय से संबंधित नहीं था। उन्होंने कहा, “यह एक पुस्तक विमोचन पर चर्चा थी। ऐसे कार्यक्रम विभिन्न स्थलों पर होते हैं। कुलपति को आमंत्रित किया गया था, इसलिए वे शामिल हुए।” उन्होंने आगे जोड़ा, “यह नकारात्मक या सकारात्मक दृष्टिकोण पर निर्भर करता है कि लोग इसे कैसे देखते हैं।
चुनावी माहौल और आगे की प्रतिक्रिया
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस संदर्भ में, कई प्राध्यापक मानते हैं कि इस प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकते हैं। हालांकि, कुलपति योगेश सिंह ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |