श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स का वार्षिकोत्सव परिस्थिति नहीं, मनोस्थिति महत्त्वपूर्ण : राजीव कुमार

Anniversary of Shri Ram College of Commerce

नई दिल्ली – (राजेश जिज्ञासु) – “ज़िंदगी में हमारी सोच ही सब कुछ है | जीवन में परिस्थिति नहीं, हमारी मनोस्थिति अधिक महत्त्वपूर्ण है | ” ये शब्द भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के 95वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहे |

इस समारोह का प्रारंभ श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के नवीकृत सभागार के उद्घाटन एवं नामकरण – ‘श्रीधर श्री राम सभागार’ के साथ हुआ | इसके बाद कॉलेज में आयोजित इस वार्षिकोत्सव में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के पश्चात् लाला श्री राम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और सरस्वती वंदना की गई | तत्पश्चात् प्राचार्या प्रो. सिमरित कौर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कॉलेज की वर्ष भर की गतिविधियों और उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण दिया |

Anniversary of Shri Ram College of Commerce 1

कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष प्रख्यात उद्योगपति एवं समाजसेवी अजय एस. श्रीराम ने अपने वक्तव्य में कोरोना महामारी के दौरान कॉलेज के विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों की प्रशंसा की | इस नए सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने, प्रवेश परीक्षा शुरू होने और कॉलेज के सभागार के भव्य नए रूप में उद्घाटन को उल्लेखनीय घटना बताया | उन्होंने 2026 में कॉलेज के शताब्दी वर्ष शुरू होने पर किए जाने विशेष कार्यों की योजना बनाने का भी सुझाव दिया |

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि इंडिया टी.वी. के चेयरमैन और विख्यात पत्रकार रजत शर्मा ने अपने जीवन में श्री राम कॉलेज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं, इसी कॉलेज की बदौलत हैं| इस कॉलेज ने उन्हें जीवन का सर्वोत्तम उपहार दिया – उनके मित्र, मार्गदर्शक और भाई के रूप में स्वर्गीय अरुण जेटली | उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों के अनेक संस्मरण सुनाते हुए कॉलेज के अनेक पूर्व विद्यार्थियों का जिक्र किया, जिनमें वाणिज्य और अर्थशास्त्र के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में नाम कमाने वाले कुछ विशिष्ट विद्यार्थी हैं – सर्वश्री अरुण जेटली, विजय गोयल, (राजनीति), गुलशन ग्रोवर, रजत कपूर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा (फ़िल्म), सुनील सेठी (फैशन डिज़ाइनर), न्यायमूर्ति अर्जन सीकरी (न्याय) आदि | अंत में, विद्यार्थियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि जब वे अपने जीवन में शक्ति संपन्न हो जाएँ, तो किसी साधनहीन विद्यार्थी की मदद अवश्य करें |

माननीय मुख्य अतिथि राजीव कुमार ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि वे जब लॉ फैकल्टी से एल.एल.बी. कर रहे थे, तो दूर से श्री राम कॉलेज को देखते थे| आज इस कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करने का सुअवसर मिला है | उन्होंने अपने कार्यकाल में श्री राम कॉलेज के अनेक पूर्व विद्यार्थियों के साथ हुए सुखद अनुभवों को याद किया | इसके बाद उन्होंने वर्तमान युवा पीढ़ी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पीढ़ी अत्यंत सजग, जानकारीयुक्त, तकनीक से जुड़ी और जागरूक है | भारतीय लोकतंत्र में चुनाव आयोग की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने अनेक उदाहरण देकर अपनी बात को प्रमाणित किया |

कार्यक्रम के अगले चरण में कॉलेज द्वारा प्रकाशित पत्रिकाओं – यमुना, बिज़नस एनालिसिस , स्ट्राइड आदि का लोकार्पण मंचस्थ अतिथियों द्वारा किया गया | इसी क्रम में कॉलेज में 25 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया और लगभग 100 मेधावी विद्यार्थियों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर अलंकृत किया गया | समारोह के अंत में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वही रीना चड्ढा ने सभी अतिथियों व समारोह में उपस्थित महानुभव का धन्यवाद किया l

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *