चक्रवात रेमल लाइव अपडेट: बंगाल तट पर भीषण चक्रवात का दस्तक,रेमल तूफान को लेकर नेवी और कोस्ट गार्ड की टीमें तैनात, पीएम मोदी ने ली समीक्षा बैठक

www.saachibaat.com 2024 05 27T034453.786

NEW DELHI. पीएम मोदी ने रविवार शाम बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात रेमल को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। संभावना है कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात रेमल आज रात बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है। जिसके चलते कोलकाता एयरपोर्ट को अगले 21 घंटों के लिए बंद किया गया है। साथ ही इलाके में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है। चक्रवात रेमल के कारण कोलकाता में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जहां से आपदा की स्थिति में कॉल कर मदद और जरूरी जानकारियां मांगी जा सकती है। जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1070 और 033 22143526 जारी किया गया है।

तीन राज्यों में तैनात की गई एनडीआरएफ की 14 टीमें

चक्रवात रेमल के असर को देखते हुए पश्चिम बंगाल के अलावा तटवर्तीय राज्य ओडिशा और त्रिपुरा में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन तीनों राज्यों में एनडीआरएफ की कुल 14 टीमें तैनात की गई हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ट्री-कटर से लेकर स्पीड बोर्ट तक तमाम जरूरी संसाधनों के साथ काम में लगी हुई हैं। जिससे चक्रवात के तट से टकराने के बाद हुई तबाही के वक्त जल्द से जल्द मदद पहुंचाई जा सके। मौसम विभाग की मानें तो, चक्रवात रेमल इस वक्त बंगाल की खाड़ी से 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में मौजूद है।

कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

गौरतलब है कि आधी रात को रेमल चक्रवात के बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपूपाड़ा के बीच तटवर्ती इलाकों से होकर गुजरने की आशंका है, संभावना जताई जा रही है कि इस चक्रवात के प्रभाव से बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

कई जिलों में तेज हवाएं और बारिश की संभावना

बता दें कि चक्रवात रेमल के असर से कोलकाता समेत बंगाल के कई जिलों में रविवार सुबह से ही इसका असर देखने को मिल रहा है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि चक्रवात के चलते राज्य सचिवालय में कंट्रोल रूम खोला गया है। साथ ही राहत सामग्रियों, जरूरी दवाओं के साथ अन्य सभी जरुरी चीजों का भंडारण भी किया गया है। वहीं प्रभावित होने पर लोगों के लिए राहत शिविरों में पहुंचाने की व्यवस्था अभी से कर दी गई है।

https://saachibaat.com/education/soleos-solar-energy-raises-rs-48-5-crore-equity-funding-under-swastik-investsmart/

Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *