Weather Update: कल दिल्ली में बारिश की संभावना, 40 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी धूल भरी आंधी, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

www.saachibaat.com 39

NEW DELHI. मौसम विभाग ने राजधानी में रविवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना भी जताई है।साथ ही साथ ही, बारिश के साथ बिजली गरजने के भी आसार है। इससे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बता दें कि राजधानी में पिछले कई दिनों से भारी गर्मी पड़ रही थी, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा था, लेकिन अब लोगों को इस गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

https://youtube.com/shorts/awYMsW58E5Q

कहां कितना रहा तापमान

गौरतलब है कि शनिवार को दोपहर में चिलचिलाती गर्मी और गर्म हवा ने लोगों को परेशान किया। अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मयूर विहार में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। सुबह आठ बजे तक यहां 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, राजघाट में 1 एमएम, मुंगेशपुर में 0.5 एमएम व नरेला में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। नजफगढ़ इलाका सर्वाधिक गर्म रहा। यहां अधिकतम 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। आया नगर व पीतमपुरा में 38.9, जाफरपुर में 38.8, पूसा में 38.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया।

आंधी के कारण बढ़ा प्रदूषण

राजधानी में हवा की दिशा बदलने व धूलभरी आंधी चलने से प्रदूषण की मात्रा भी काफी बढ़ गया है। शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 239 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी है। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक, शनिवार को औसत 12 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा पूर्व से दक्षिण दिशा की ओर से चली। सीपीसीबी के अनुसार, एनसीआर में फरीदाबाद का सबसे अधिक 261 एक्यूआई रहा जो खराब श्रेणी है। ग्रेटर नोएडा में 236, गुरुग्राम में 234, नोएडा में 207 व गाजियाबाद में 166 एक्यूआई दर्ज किया गया।

https://saachibaat.com/entertainment/did-mc-stan-break-up-with-his-girlfriend-this-deleted-cryptic-post-is-a-big-hint/

Pooja
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *