BHOPAL, 10 MAY, 2024 : CM अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर तो आएंगे, लेकिन इन शर्तों का करना होगा पालन सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी। 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार की अनुमति भी दे दी है। हालांकि अंतरिम जमानत पर रिहा होने के दौरान उन पर कुछ शर्तें लगाई गई है।
50 हजार रुपये का भरना होगा बांड
इसके अतिरिक्त, केजरीवाल को जमानत पर बाहर आने के लिए 50 हजार रुपये का जमानत बांड भरना होगा। इस दौरान वह अपने सराकारी दफ्तरों का दौरा नहीं करेंगे। वह आधिकारिक फाइलों पर तब तक हस्ताक्षर नहीं करेंगे, जब तक कि यह आवश्यक न हो और दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी/अनुमोदन प्राप्त करने के लिए आवश्यक न हो।
1 जून तक के लिए मिली अंतरिम जमानत
इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी। 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। कोर्ट ने उन्हें लोकसभा चुनाव प्रचार की अनुमति भी दे दी है।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लगाई गई ये शर्तें:
सीएम केजरीवाल दिल्ली सचिवालय नहीं जाएंगे
केजरीवाल केस के किसी गवाह से नहीं मिलेंगे
केजरीवाल सीएम दफ्तर भी नहीं जाएंगे
केजरीवाल किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे
वह केस पर अपनी भूमिका के बारे में बयान नहीं देंगे
प. बंगाल की सीएम ने फैसले पर जाहिर की खुशी
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सीएम केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत पर खुशी जाहरि की। उन्होंने ट्वीट किया- मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि अरविन्द केजरीवाल जी को अंतरिम जमानत मिल गई है। मौजूदा चुनाव के लिहाज से यह काफी मददगार होगा।
लोकसभा चुनाव (Lok shabha Elections 2024) से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी राहत की खबर है. दिल्ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव हैं, जिनमें अब सिर्फ 15 दिन का समय रह गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. केजरीवाल चुनाव से पहले बाहर आ रहे हैं, तो पार्टी को काफी सहारा मिलेगा. केजरीवाल की अनुपस्थिति में अभी उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं.
https://saachibaat.com/sports/diksha-to-play-her-100th-event-on-ladies-european-tour/
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1