NEW DELHI. मेरठ में परतापुर के औद्योगिक क्षेत्र में होटल के पीछे कपड़ा फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं और पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक आग की लपटें काफी दूर से दिख रही थीं। सीओ ब्रह्मपुरी और परतापुर पुलिस ने तमाशबीनों को हटाकर राहत कार्य शुरू कराया। बता दें कि फैक्ट्री के मालिक का कहना है कि फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
पांच घंटे के बाद पाया गया आग पर काबू
ब्रह्मपुरी क्षेत्र के सूर्य पैलेस में रहने वाले विशु गुप्ता और सचिन गुप्ता की भगवती टेक्सटाइल के नाम से स्पोर्ट्स वियर बनाने की फैक्टरी है। बीते बुधवार शाम करीब सात बजे अचानक दूसरी मंजिल पर बने गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगनी शुरू हो गई। वहीं, सूचना पर दमकल टीम पहुंची और आग बुझाने में जुटी। पांच घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आग इतनी फैल चुकी थी कि दूसरी से पहली मंजिल पर बने कार्यालय और फैक्ट्री तक पहुंच गई। धुआं बढ़ने से दमकल टीम को परेशानी हुई। गौरतलब है कि सीएफओ संतोष कुमार राय भी मौके पर पहुंचे। घंटाघर और पुलिस लाइन फायर स्टेशन से भी गाड़ियों को यहां लगाया गया।
रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
सीएफओ ने बताया कि अग्निशमन यंत्र भी देखे जा रहे हैं कि ये लगे थे या नहीं। पूरी जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोदाम में कुछ कंडम सामान भी पड़ा था, वह भी जल गया।
Pooja
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |