NEW DELHI. दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री रहेंगे। चाहे जेल से सरकार चलानी पड़ी तो चलाएंगे। उन्होंने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल करने की बात कही।
क्या कहा मंत्री अतिशी ने?
मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे। यह केंद्र सरकार व बीजेपी की साजिश है। ईडी (ED) के पीछे छिपकर बीजेपी कार्रवाई कर रही है। साथ ही ये भी कहा कि पीएम मोदी जानते हैं कि वह केवल केजरीवाल ही चुनौती दे सकते हैं।
केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे
मंत्री सौरभ भारद्वाज व इमरान हुसैन, दिल्ली की महापौर डॉ. शैली ओबरॉय और वहां पहुंचे आप के विधायकों ने ईडी (ED) की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के साथ है। लोकसभा चुनाव भी जनता लड़ेगी और बीजेपी (BJP) को जवाब देगी। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल सहित अन्य आप नेताओं ने कहा कि केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे। गौरतलब है कि ईडी (ED) के पहुचंने से पहले ही सीएम (CM House) आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। आप (AAP) नेताओ और कार्यकर्ताओं के वहां पहुंचने के बाद वहां सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई थी।
अन्य लोग भी पुलिस के हिरासत में
मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने वाले रास्ते बंद कर दिए गए, जिससे कि वहां भीड़ इकट्ठी न हो सके। नारेबाजी कर रहे कई लोगों को पुलिस अपने हिरासत में लेकर वहां से थाने ले गई।
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Pooja, |