New Delhi. आज सुप्रीम कोर्ट के चुनावी बांन्ड पर लिए गए फैसले पर कोर्ट में तिखा नोकझोंक देखने को मिला। बता दें कि पीठ उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें यह कहा गया था कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इलेक्टोरल बॉण्ड संबंधित जानकारी अधूरा दिया था, सुनवाई के दौरान एक वाक़या ऐसा हुआ कि जिसमे चीफ़ जस्टिस CJI चंद्रचूड़ को एक वकील को फटकार लगाते हुए यह कहना पड़ा कि “मुझ पर चिल्लाओ मत”। बता दें कि वकील और कोई नहीं मैथ्यूज नेदुम्पारा ही थे।
आइये जानें क्या हैं पूरा मामला-
दरअसल चीफ़ जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट में अभी चुनावी बांन्ड संबंधित जानकारी, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा अधूरी दिये जाने की सिफ़ारिश पर सुनवाई कर ही रहे थे कि इस बीच वकील नेदुम्पारा ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, ‘यह बिल्कुल भी न्यायसंगत मुद्दा नहीं था, यह एक नीतिगत मामला था और इसमें अदालतों को दखल नहीं देना चाहिए था। इसीलिए लोगों को लगता है कि यह फैसला उनकी पीठ पीछे दिया गया है।’
इस वाक़या के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ नेदुम्पारा को थोड़ी देर रुक कर उनकी बात सुनने को कहते रहे, लेकिन वकील नेदुम्पारा चीज़ जस्टिस को सुनने को ही तैयार नहीं थे, उल्टा वो रुकने के बजाए बोलते रहे और कहा, ‘मैं भी इस देश का नागरिक हूँ।’
‘यह पब्लिक स्पीच पार्क नहीं हैं’ : चंद्रचूड़
जब सीजेआई चंद्रचूड़ द्वारा वकील नेदुम्पारा को ठहरने और आगे अपनी बात सुनने के दलील के बाद भी नेदुम्पारा नहीं रुके उल्टा उन्होंने चीफ़ जस्टिस को ही ये कह दिया कि मैं इस देश का नागरिक हूँ, मुझे बोलने दिया जाये, इस पर सीजोआई चंद्रचूड़ ने जोर से कहा, “एक सेकंड, मुझ पर चिल्लाओ मत.”
आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा, ‘यह हाइड पार्क कॉर्नर या ओपन पब्लिक स्पीच की जगह नहीं है, आप अदालत में हैं।
हम आपकी बात नहीं सुन रहे है तो आप अगर एक आवेदन दायर करना चाहते हैं तो पूरी प्रक्रिया के साथ दायर करें। आपको मुख्य न्यायाधीश के रूप में मेरा निर्णय मिल गया है, इस अदालत में यही नियम है।’
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की दलीलें सुनने से की इंकार-
सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस चंद्रचूड़ द्वारा वकील को इतनी हिदायत दिये जाने के बावजूद नेदुम्परा बोलते रहे, तब न्यायमूर्ति बीआर गवई ने वकील को टोकते हुए कहा-‘आप न्याय प्रशासन की प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं!’ और इसके बाद भी वकील नेदुम्परा बोलते रहे, तब जाकर बेंच ने कहा, ‘बस, जब तक आप निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करेंगे तब तक हम आपकी बात नहीं सुनेंगे।’
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
Ms. Muskan Sahu, |