भारत समृद्धि की दिशा में अग्रसर: 10 नए बंदे भारत ट्रेनों के साथ, प्रधानमंत्री 50 भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को करेंगे समर्पित

10 नए बंदे भारत ट्रेन

भारतीय रेलवे को वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) ने मॉडर्न लुक देने में सबसे अहम रोल निभाया है। अब तक कई वंदे भारत विभिन्न रूटों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। मंगलवार को यानी की आज देश को 10 और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने वाली हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग रूट पर चलने वाली इन ट्रेनों को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही रेलवे की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आगे की भी खबर पढ़े……….

पीएम मोदी 10 नए बंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री मोदी 10 नई वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे। आपको बता दे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यानी आज अहमदाबाद में डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे और 85,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही 4 मौजूदा वंदे भारत रेलगाड़ियों को यात्रा विस्तार भी दिया जाएगा। इनमें अहमदाबाद-जामनगर वंदे भारत को द्वारका तक बढ़ाया जा रहा है। अजमेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला वंदे भारत को चंडीगढ़ तक बढ़ाया जा रहा है।

■ लखनऊ – देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस।
■ रांची – वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस।
■ हजरत निजामुद्दीन – खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस।
■ पटना – लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस

वहीं, गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत को प्रयागराज और तिरुवनंतपुरम-कासरगोड वंदे भारत को मंगलूरू तक बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा मोदी आसनसोल और हटिया तथा तिरूपति और कोल्लम स्टेशनों के बीच दो नई ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। पीएमओ के मुताबिक प्रधानमंत्री रेलवे कार्यशालाओं, लोको शेड, पिट लाइनों/कोचिंग डिपो की आधारशिला रखेंगे।

50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे

पीएम मोदी रेलवे स्टेशनों पर 50 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये केंद्र लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं प्रदान करेंगे। पीएम 51 गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये टर्मिनल परिवहन के विभिन्न तरीकों के बीच माल की निर्बाध आवाजाही को बढ़ावा देंगे। साथ ही आपको बता दे भारतीय रेल राष्ट्रीय परिवहन का प्रमुख माध्यम होने के साथ ही साथ भारत के ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का भी जरूरी हिस्सा है। रेलवे में वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत स्टेशन स्कीम के चलते काफी बदलाव आए हैं। पीएम मोदी इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय रेल को मंगलवार को 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक के रेल प्रोजेक्ट सौंपेंगे।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *