भोपाल के वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद।

A massive fire broke out on the third floor of Vallabh Bhawan in Bhopal

BHOPAL. राजधानी में अरेरा हिल्स पर स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) में तीसरी मंजिल पर शनिवार सुबह आग लग गई। लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई। जैसै ही आग लगने की खबर लगी तुरंत इसकी सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद मौके पर चार दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। बता दें कि आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जो फैलते हुए पांचवे फ्लोर तक पहुंच गई। हवा चलने के साथ आग तेजी से फैल रही है। ऐसे में दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। बिल्डिंग से उठती आग की लपटों और धुआं दूर से ही नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि वल्लभ भवन प्रदेश शासन का सबसे अहम कार्यालय है, जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों के दफ्तर हैं। यहां सरकारी विभागों से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के दफ्तर भी यहीं है। भवन के पांचवें फ्लोर पर सीएम का दफ्तर है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *