ISLAMABAD.पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर अपने प्यार को पाने के लिए अवैध रूप से भारत में घुसी थी। इस घटना ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में लोगों का ध्यान खींचा था। बताया जाता है कि इन दोनों की मुलाकात एक ऑनलाइन साइट के माध्यम से हुई थी, और अब जब सीमा हैदर को भारत में आए लगभग साल होने को है, ऐसे में उसके ऊपर कई केस कई मुकदमे चलाए गए, सीमा पर आईएसआई के जासूस होने का भी आरोप लगा लेकिन फिलहाल अब जब मामला लगभग ठंडा होते हुए दिख रहा है। ऐसे में इस्लामाबाद में रह रहे सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने सीमा और उसके वर्तमान पति सचिन मीणा को 3-3 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।
1 महीने के अंदर माफी मांगने और जुर्माना भरने का आदेश-
बता दें कि गुलाम हैदर के वकील अली मोमिन ने मीना दंपत्ति से एक महीने के भीतर माफी मांगने और जुर्माना जमा करने को कहा है, साथ ही उन्होंने उन्होंने यह भी कहा है कि अगर सीमा हैदर और सचिन मीणा गुलाम हैदर को जुर्माने की इस राशि को नहीं देते हैं तब वे उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाने से भी नहीं चूकेंगें।
चारों बच्चों को अपने कस्टडी में लेने के लिए मानव अधिकार कार्यकर्ता से कर चुके अपील-
वही आपको बता दें कि सीमा हैदर और गुलाम हैदर के अपने चार बच्चे हैं, इन चारों बच्चों के साथ सीमा हैदर भारत पहुंची थी। बता दें कि गुलाम हैदर ने अपने चारों बच्चों की कस्टडी पाने के लिए और उन्हें वापस इस्लामाबाद में बुलाने के लिए एक शीर्ष पाकिस्तानी वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता, अंसार बर्नी से संपर्क किया था। इस पर अंसार बर्नी का कहना है कि उचित प्रक्रिया के बाद मोमिन को काम पर रखा गया है और इसके साथ ही साथ भारत में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भी भेज दी गई है।
ऐसे आई थी सीमा हैदर भारत-
सीमा की अपने साथी सचिन मीना के साथ प्रेम कहानी 2019 में ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के निजी चैटरूम में शुरू हुई। पबजी के जरिए उनकी दोस्ती हुई और फिर व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हुई और बाद में उन्होंने शादी करने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जोड़े ने अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद सीमा 15 दिन के पर्यटक वीजा पर कराची-दुबई होते हुए पाकिस्तान से नेपाल लौट आई। नेपाल में, वह काठमांडू से पोखरा पहुंची और रात रुकी। इसके बाद सीमा ने अगली सुबह पोखरा से बस पकड़ी और रूपन्देही-खुनवा (खुनवा) सीमावर्ती जिला सिद्धार्थनगर से भारत में प्रवेश किया। वह अपने चार बच्चों के साथ लखनऊ और आगरा होते हुए ग्रेटर नोएडा पहुंची और तब से अपने प्रेमी के साथ रह रही है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1