RBI. भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को बड़ी राहत दी है, बता दें दिल्ली में आरबीआई ने पेटीएम बैंक के संचालन पर कई तरह के सवाल उठाते हुवे इसके ट्रांजैक्शन और डिपाजिट संबंधित क्रियाओं पर रोक लगाने के आदेश देते हुए 29 फरवरी की अंतिम तिथि भी दी थी। वहीं अब आरबीआई ने पेटीएम बैंक को राहत देते हुए, इसकी डेट को आगे बढ़ते हुए 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया है।
आरबीआई ने बैंक के ग्राहकों के हित में लिया फैसला-
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPBL) को बड़ी राहत देते हुवें, आज ये ऐलान किया कि पेटीएम बैंक में ट्रांजैक्शन और डिपाजिट की अंतिम तिथि 29 फरवरी से बढ़ाकर 15 मार्च तक किया हैं, बता दें कि यह फैसला बैंक के ग्राहकों के हित में लिया गया है। केंद्रीय बैंक का ऐसा मानना हैं कि बैंक के ग्राहकों को वैकल्पिक व्यवस्था या किसी अन्य माध्यम के लिए अधिक समय की जरूरत पड़ सकती है। बता दें कि आरबीआई के इस फैसले का मतलब यह है कि ग्राहकों के पास अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक का विकल्प तलाशने के लिए थोड़ा और समय होगा।
कार्रवाई करने के पीछे ये रही थी कारण-
केंद्रीय बैंक के नियमों के लगातार गैर-अनुपालन और निगरानी के स्तर पर चिंता बने रहने पर पीपीबीएल (PPBL) के खिलाफ कार्रवाई की है।
पेटीएम नहीं दे पाएगा ये सेवाएं-
1.RBI ने ग्राहकों को Paytm बैंक वॉलेट बंद करने की सलाह दी है।
2.सरकारी स्कीम के फायदे 15 मार्च के बाद Paytm बैंक से नहीं ले सकेंगे।
3. वहीं 15 मार्च के बाद बिजली बिल, दूसरे अन्य बिल भी नहीं पेमेंट किए जा सकेंगे।
4. साथ ही साथ लोन किश्त, OTT सब्सक्रिप्शन भी 15 मार्च के बाद Paytm बैंक से नहीं होगा।
5. और 15 मार्च के बाद Paytm बैंक वॉलेट में कोई पैसा ट्रांसफर नहीं होगा।
6.15 मार्च के बाद भी Paytm बैंक वॉलेट में कैशबैक, रिफंड आ सकेंगे।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1