Ayodhya. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा है “यह अलौकिक क्षण हर किसी को भाव विभोर करने वाला है, इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम!” गौर तलब है, कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपूर्ण विधि विधान के साथ संपन्न हो गया है। बता दें कि इस समारोह में करीब 8000 वीआईपी मेहमान भी शामिल हुए।
संबोधन के दौरान न्यायपालिका को कहा धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया जिसमें पीएम ने कई बातें कही, इन बातों के बीच में ही उन्होंने बाबरी मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कहा साथ ही ये भी कहा’कि मैं न्यायपालिका का धन्यवाद करना चाहूंगा, जिसने न्याय की लाज रख ली, 22 जनवरी नए कालचक्र का उद्गम है।’ उन्होंने आगे कहा, मैं श्रीराम से क्षमायाचना भी करता हूं, हमारे त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई थी कि इतनी सदियों में ये कार्य नहीं कर पाए।
जानें पीएम क्या बोले?
पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है। हम इतनी सदियों तक ये कार्य नहीं कर पाए, प्रभु श्री राम हमें अवश्य क्षमा करेंगे, आखिरकार लंबे वियोग से आई आपत्ति का अंत हो गया है, प्रभु राम को लेकर न्याय की लंबी लड़ाई वर्षों तक चली। न्यायपालिका ने न्याय की लाज रख ली है, अब कालचक्र फिर से बदलेगा।
पीएम ने कहा- “ये अवसर विजय का ही नहीं, विनय का भी है।”
मंदिर के परिसर में हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह के दौरान राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, वीडियो सामने आने के बाद दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया। गौरतलब है कि इस समारोह में फिल्मी कलाकारों राजनेताओं,उद्योगपतियों, खिलाड़ियों और विभिन्न जगत की हस्तियां समेत हजारों लोग मेहमान बनकर शामिल हुए।
#pmonrammandirpranpratistha
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1