Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं, जिसका प्रमाण देश की सरकार ने हाल ही में एक वीडियो भेज देशवासियों को ये सूचित किया है कि राम मंदिर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरी तरह से सज-धजकर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी को पीएम मोदी समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम संपन्न होगा।
इस भव्य आयोजन को देखने अयोध्या नहीं जा पाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं
22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है इस कार्यक्रम को घर बैठे ही आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। बता दें कि श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में जिनको आमंत्रित किया गया है, उनको छोड़कर बाकी लोगों को बाद में आने की सलाह दी गई है, वहीं इस भव्य कार्यक्रम की लाइव प्रसारण अनेक माध्यमों से की जाएगी।
यहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप डीडी न्यूज़ और कई नेशनल चैनल पर घर बैठे- बैठे देख सकते हैं, इसके अलावा आप डीडी न्यूज़ के यूट्यूब चैनल पर भी इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं। बता दें कि डीडी न्यूज ने अयोध्या में विभिन्न जगहों पर अलग-अलग दिशाओं मे 40 कैमरे लगाए गए हैं, ताकि इस भव्य कार्यक्रम का एक-एक क्षण अलग-अलग दिशाओं (एंगल) से कमरे में कैद किया जा सके, व देशवासियों के लिए इसका सीधा प्रसारण किया जा सके।
कितने बजे होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
बता दें कि राम मंदिर श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा।
#prampratishthalivetelecast
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group