RAM MANDIR. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में होने वाली श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान रामलाल की मूर्ति को पहनाया जाने वाले पोशाक की तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है, भगवान राम उनके भाइयों और माता सीता की मूर्तियों को पहनाए जाने वाली पोशाक भगवा रंग की है और उसमें हीरे कई तरह के रत्न जड़े हुए हैं।
राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी के अनुसार –
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रीरामलला जो वस्त्र धारण करेंगे, वह पुणे में तैयार किया गया है, रामलला की पोशाक स्वर्ण यानी सोने के धागों से तैयार किया गया है। इसके साथ ही श्रीरामलला के पोशाक व साथ ही भाई लक्ष्मण और माता सीता के पोशाक मे हीरे और कई बहुमूल्य रत्न भी जड़े हुवे है।
“दो धागे श्री राम के लिए ” कार्यक्रम आयोजन-
श्री राम लाल को देश विभिन्न भागों के बुनकर अपने हाथों द्वारा तैयार किए गए पोशाक अर्पित करना चाहते थे, इसी उपलक्ष पर पुणे के बुनकरों के एक “हेरिटेज एंड हैंडवीविंग रिवाइवल चैरिटेबल” नामक ट्रस्ट ने एक मुहिम की शुरुआत की।
12 लाख बुनकरो की भूमिका-
पुणे में इस मुहिम “दो धागे राम के लिए” को आकार दिया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने भाग लिया। ट्रस्ट के अनुसार इस मुहीम में लगभग 12 लाख बुनने व सिलने वाले कारीगरो ने इसमें भाग लिया।बता दे कि यह मुहिम लगभग 13 दिनों तक चलती रही जिसमें दलित जाति के कारीगर से लेकर ब्राह्मण जाति के कारीगर तक सब ने अपना-अपना पूर्ण योगदान दिया।
सीएम योगी को सौपा पोशाक-
ट्रस्ट ने 16 जनवरी को पीएम योगी आदित्यनाथ के आवास लखनऊ में आयोजित ‘वस्त्र अर्पण’ कार्यक्रम में श्री रामलला के लिए तैयार पोशाक योगी जी के हवाले कर दिया। इस दौरान सीएम योगी ने ट्रस्ट की मेहनत को सराहा और बुनकर रामभक्तों द्वारा आस्था से तैयार की गई पोशाक को सहर्ष स्वीकार किया।
सीएम योगी ने कहा-
भारत की नई अयोध्या आ चुकी है हर कोई अयोध्या जाना चाहता है, प्राण प्रतिष्ठा के बाद हेलीकाप्टर सेवाएं भी शुरू की जाएगी। जिससे मात्र 40 मिनट में ही रामनगर अयोध्या पंहुचा जा सकेगा, अयोध्या में कोई गोली नहीं चलाएगा, कोई कर्फ्यू नहीं लगेगा।अब गोली नहीं लड्डू के गोले मिलेंगे, किसी को धैर्य नहीं खोना है। नई अयोध्या में अब कभी कर्फ्यू नहीं लगेगा बल्कि राम नाम संकीर्तन होगा। अयोध्या में कोई पंचकोशी 14 कोसी और 84 कोसी परिक्रमा रोकने का साहस नहीं करेगा।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1