NEW DELHI. इन दिनों जगद्गुरु रामभद्राचार्य विवादों से घिरे हुए। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि रामभद्राचार्य ने इस वीडियो में
भगवान राम की उपासना करते हुए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल किया है। इसके बाद से ही ये वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां तक कि लोग अब जगद्गुरु रामभद्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो?
दरअसल जमकर वायरल हो रहा वीडियो संस्कार टीवी पर श्री राम कथा प्रसारण के दौरान का है, जिसमें पहले तो जगतगुरु रामभद्राचार्य भगवान राम की उपासना करते हैं और उसके बाद कुछ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।
संत के मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती
बता दें कि “गोस्वामी जी का कहना है कि जो राम जी को नहीं भजता वो चमार है।” ऐसे में जब से ये वीडियो लोगों के सामने आया है, लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि एक संत के मुंह से ऐसी बातें शोभा नहीं देती। साथ ही उनके ऊपर तरह – तरह के सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
भीम आर्मी के चीफ आज़ाद ने दी खुली चेतावनी
वीडियो सामने आने के बाद भीम आर्मी के चीफ और आजाद समाज के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को भी रामभद्राचार्य की ये बात गवार नहीं गुजरी और उन्होंने भी रामभद्राचार्य की गिरफ्तारी की मांग की है। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा है कि यदि शासन रामभद्राचार्य द्वारा कही गई इस तरह की आपत्तिजनक बात पर कोई एक्शन नहीं लेता है तो भीम सेना स्वयं ही इस पर एक्शन लेगी। साथ ही चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि “ये जातीय कुंठा से ग्रसित एक पाखंडी है, जो संत के वस्त्र पहन कर भी जातिगत गाली-गलौच और जातीय ऊंच-नीच की बातें करता रहता है!”
व्यक्ति कर्म से बड़ा होता है
अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर चंद्रशेखर आजाद ट्वीट करते हुए कहा कि, ”इसके बयान तमाम मेहनतकश एससी, एसटी, ओबीसी वर्गों व जातियों और हमारे महापुरुषों का भी अपमान है, जिसे ये बहुजन समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। व्यक्ति कर्म से बड़ा होता है जाति से नहीं, जाति के आधार पर ऊंच-नीच की बात करने वाला स्वयं महानीच होता है।”
वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
इस पूरे मामले पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, “दलितों के प्रति जातिसूचक शब्द, छुआछूत, घृणा और नफरत रखने वाले ऐसे जातिवादी व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाए।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “रामभद्राचार्य को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए।” इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, “महाराज आप बुजुर्ग हो और सम्माननीय भी। समाज को जोड़ने का काम कीजिए, तोड़ने का नहीं।”
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1