कब आएगी कोरोना महामारी की वैक्सीन?

corona epidemic vaccine meet

एक ही इंतजार…पूरे देश की एक ही पुकार….कब आएगी कोरोना महामारी की वैक्सीन? कोरोना वायरस से देश को मुक्ति कब मिलेगी? पूरे देश की आज की सबसे बड़ी एक ही जरूरत।  जानलेवा वायरस की मौत का कब निकलेगा मुहूरत?

कोरोना की मौत की तारीख पर अभी मुहर नहीं लगी है, लेकिन उसकी काल-कुंडली को छिन्न-भिन्न करने की तैयारी पूरी हो चुकी है…क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी देशवासियों की इस सबसे बड़ी परेशानी को लेकर चिंता है। कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी को चिंता इसलिए भी है क्योंकि इस जानलेवा वायरस ने

पिछले सात महीने में ना सिर्फ देश की तरक्की और तब्दीली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है…बल्कि पूरी अर्थव्यवस्था को भी दीमक की तरह चाटकर खोखला कर दिया है…इसीलिए आज प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन को लेकर ऐसी बात कही जिससे भ्रम के वो बादल छंट सकें, जिनका सहारा लेकर कुछ लोग पब्लिक को अबतक गुमराह किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी तस्वीर को शीशे की तरह बिलकुल साफ कर दिया। वैक्सीन तो जल्द आएगी और आम आदमी को वो जल्द ही मिलने भी लगेगी। उसकी पक्की तारीख और दिन का ऐलान भी जल्द होगा…घबराने से या हड़बड़ी मचाने से नहीं होगा….लेकिन कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने वैक्सीन पर राजनीति करने वालों को साफ संदेश दिया कि वो लोगों के बीच पैनिक ना फैलाएं और उन्हें गुमराह ना करें, बल्कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार का सहयोग करें।

पीएम मोदी का कोरोना को पूरे देश से जड़ से खत्म करने का वैक्सीन मंत्र
बिलकुल साफ है…मोदी ने कहा कि अब कोरोना वैक्सीन आम आदमी की पहुंच से ज्यादा दूर नहीं होगी…उसे एक-एक आदमी तक पहुंचाने का पूरा रोडमैप तैयार किया जा रहा है… प्रधानमंत्री खुद वैक्सीन बनाने वाली टीम के संपर्क में हैं…मोदी चाहते हैं कि आप तक जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन पहुंचे.. जल्द से जल्द हर किसी का इस महामारी से पीछा छूटे…ताकि देश पूरी तरह निश्चिंत होकर सुकून से जी सके और हर आदमी इस वायरस से खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।
प्रधानमंत्री के वैक्सीन प्लान से ये तो तय है कि कोरोना से लोगों को पूरी तरह निश्चिंत करने के लिए वैक्सीन की संजीवनी जल्द ही मिलने लगेगी। लेकिन लोगों के मन में वैक्सीन की कीमत, डोज़ और उसके डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर कई तरह के सवाल हैं…मसलन-

कोरोना वैक्सीन की कीमत कितनी होगी?
क्या वैक्सीन सस्ते दामों पर सबको उपलब्ध होगी?
वैक्सीन की डोज़ क्या होगी, कितनी होगी?
वैक्सीन आएगी तो क्या सभी जगहों पर उपलब्ध होगी?
वैक्सीन पहले किन लोगों को लगाई जाएगी?

ये सभी सवाल प्रधानमंत्री मोदी के जेहन में भी हैं….मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कई सवालों को साफ भी किया। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वैक्सीन से जुड़े कई सवालों के बारे में अभी कुछ तय नहीं है।

पिछले कुछ दिनों में मौत के वायरस ने भारत में जिस तेजी से लोगों को दोबारा अपना शिकार बनाना शुरू किय़ा है,,,उसी तेजी से कोरोना वैक्सीन पर भारत में काम भी चल रहा है…आज इस बात को खुद प्रधानमंत्री ने भी पुख्ता किया… कहा कि वैक्सीन पर भारत का काम सबसे आगे है।

लोगों को भरोसा दिलाया कि भारत जो भी वैक्सीन अपने नागरिकों को देगा, वो वैज्ञानिकों की हर कसौटी पर खरा उतरेगा। मतलब, वैक्सीन किसी दबाव में या हड़बड़ी में नहीं लाई जाएगी…चंद दिनों की देर जरूर है, लेकिन पूरी तैयारी के साथ वैक्सीन आपके हाथ में आएगी और कोरोना वायरस का डेथ वॉरंट लेकर ही आएगी।  

कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए बहुत सारे कोल्ड स्टोरेज की जरूरत होगी। इसको लेकर मोदी सरकार ने राज्य सरकारों से तैयारी शुरू करने की अपील की है। स्टेट लेवल पर स्टीयरिंग कमिटी और टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा।

लोगों के मन में सवाल ये भी है कि अगर वैक्सीन आती है तो वो उन्हें कैसे मिलेगी…इसकी भी तैयारी सरकार ने पूरी कर ली है।

वैक्सीन को पहुंचाने की जिम्मेदारी डाक विभाग पर होगी
पूरे देश में वैक्सीन के नेटवर्क पर काम शुरू हो गया है
डाक विभाग कोल्ड चेन को मेंटेन करते हुए वैक्सीन पहुंचाएगा
सरकार से आदेश मिलते ही डिलीवरी का काम शुरू हो जाएगा
वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन का काम राज्यों के साथ मिलकर तय होगा
केंद्र सरकार इसके लिए राज्य सरकारों से सुझाव भी मांगेगी

अब बड़ा सवाल ये है कि जब तक वैक्सीन नहीं आती…तब तक लोग क्या करेंगे? क्या तब तक लोग वैक्सीन के भरोसे बैठे रहेंगे?  क्या तब तक मरीजों और मौत के आंकड़े इसी तरह बढ़ते रहेंगे….क्या तब तक देश के लोग इसी तरह खौफ के याए में जीते रहेंगे? प्रधानमंत्री मोदी के प्लान में इसका भी समाधान फिक्स है…प्रधानमंत्री ने कहा भी कि हमें कोरोना संक्रमण रोकने के लिए और ज्यादा प्रयास बढ़ाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने जो बातें कहीं उस पर भी गौर करने की जरूरत है।

संक्रमण दर को 5 फीसदी से नीचे लाना होगा  
राज्य के बजाय लोकल लेवल पर ध्यान देना होगा  
RTPCR टेस्ट की संख्या बढ़ानी होगी  
घरों में क्वारेंटाइन मरीजों की देखभाल बढ़ानी होगी
कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स को बेहतर बनाना होगा  
मृत्यु दर को 1 फीसदी से भी नीचे लाना होगा
जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक कोरोना से निपटने के पीएम मोदी के इस मंत्र पर देश के लोगों को पूरा भरोसा है….कोरोना के शिकंजे से देश को जल्द से जल्द मुक्त कराना मोदी के टॉप प्लान में सबसे ऊपर है।

प्रधानमंत्री ने आगाह भी किया कि हम धीरे-धीरे आपदा के गहरे समंदर से निकल कर किनारे पर आ रहे हैं…लेकिन कोरोना  खत्म नहीं हुआ है…देश कोरोना के महासंकट से अभी बुरी तरह जूझ रहा है। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद एक तरफ कोरोना वायरस का दोबारा हमला तेज हुआ तो वहीं लोगों ने इसे लेकर ढिलाई भी शुरू कर दी है। इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन न आने तक लोगों से हर सावधानी बरतने की गुजारिश भी की।

अगर लोग किलर वायरस को लेकर अलर्ट रहे और हर आदमी अपनी तरफ से सावधानी और सतर्कता का ऑपरेशन जारी रखे, तो वाय़रस की मौत बहुत जल्द तय है। भारत से वायरस के खात्मे का प्लान रेडी है और रसायन भी तैयार है। वैक्सीन भी मिलने वाली है। 






Vikas Kumar Jha

Vikas Kumar Jha, 
Political Journalist 

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *