सन 2014 के नोबल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी की राय में “द दिल्ली फ्यूचर स्टार यूथ लीग”, दिल्ली और देश की फुटबाल के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यहां छत्रसाल स्टेडियम पर फ्यूचर लीग के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने दिल्ली सरकार के शिक्षा और खेल विभाग के फुटबाल प्रेम को सराहा । साथ ही दिल्ली साकर एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना भी की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राज्य फुटबाल इकाई के साथ मिल कर दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल को लोकप्रिय बनाने की कोशिश में जुटी है, जिसके अच्छे परिणाम तय है। यहीं से दिल्ली और देश को भविष्य के चैंपियन खिलाड़ी मिलेंगे।
उद्घाटन अवसर पर सैकड़ों उभरते खिलाड़ियों और अधिकारियों के अलावा दिल्ली सरकार के शिक्षा एवम खेल निदेशक हिमांशु गुप्ता, उप निदेशक योगेश पाल सिंह, वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता , डीएसए अध्यक्ष अनुज गुप्ता और उनकी टीम डीएसए के अधिकारी भी मौजूद थे।
अनुज गुप्ता ने श्री सत्यार्थी की उपस्थिति को फ्यूचर लीग के लिए शुभ बताया और कहा कि उनकी मौजूदगी से खिलाड़ियों को नई ऊर्जा मिली है। उद्घाटन मैच सुदेवा एफसी और जुवा संघ के मध्य खेला गया जिसमें सुदेवा 2- 1 से विज्यी रहा। मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों का श्री सत्यार्थी से परिचय कराया गया।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फुटबाल में दिल्ली बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है, जिसने हाल ही में छोटी आयुवर्ग के आयोजनों में जोरदार सफलता पाई है। दिल्ली ने संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबाल के क्लस्टर टूर्नामेंट को भी जीता है।
भविष्य के आयोजनों के बारे में अनुज गुप्ता ने बताया कि महिला प्रीमियर लीग के बाद पुरुष प्रीमियर लीग भी शुरू होने जा रही है। लेकिन स्कूल कालेज के खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
Rajender Sajwan, Senior, Sports Journalist |