‘ जेना की थ्रो ने मुझे गरमा दिया और अगली थ्रो पर मैं गोल्ड जीतने में सफल रहा’, ग्वांगझाऊ एशियाई खेलों में भाला फेंक का स्वर्ण जीतने वाले भारत के ओलंपिक और विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ने आज यहां होटल हयात में आयोजित एथलीटों के सम्मान समारोह में खुलासा किया। नीरज ने अनुसार किशोर कुमार जेना का 87.54 मीटर का थ्रो मेरे लिए चैलेंजिंग था और मैंने अपनी अगली थ्रो में 88 .88 मीटर की दूरी माप कर जीत पाई।
नीरज ने अपने हमवतन उड़ीसा के थ्रोअर को बेहद प्रतिभाशाली बताया और कहा कि भारतीय एथलेटिक के लिए हम दोनों की मौजूदगी सकारात्मक पक्ष है। उसने माना कि जेना बेहद प्रतिभावान है और आने वाले समय में रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन करेगा। नीरज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी भारतीय जल्दी ही 90 मीटर की दूरी माप सकता है। जेना का मेरे साथ खड़े होने का मतलब है रिकार्ड जरूर बनेंगे।
उल्लेखनीय है कि ग्वानझाऊ एशियाड में भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन के साथ
पदक जीते और पिछले सभी रिकार्ड पोंछ डाले। पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को आना था लेकिन कैबिनेट बैठक के चलते उपस्थित नहीं हो पाए।
एथलेटिक फेडरेशन के अध्यक्ष आदिल सुमांरीवाला, उपाध्यक्ष , अंजू बॉबी जार्ज, आईओए के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर नरेंद्र बत्रा, सचिव राजीव मेहता और दर्जन भर स्पॉन्सर की उपस्थिति में पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया। आदिल सुमारीवाला ने खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, एथलेटिक फेडरेशन के अधिकारियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ साथ पूर्व फेडरेशन सचिव ललित भनोट के योगदान को सराहा और कहा कि भारतीय एथलीटों ने पेरिस ओलंपिक के लिए अपनी तैयारी के दर्शन भी करा दिए हैं। आदिल के अनुसार भारतीय एथलीटों ने 2036 ओलंपिक को लक्ष्य बना कर तैयारी शुरू की है, जिसके नतीजे आने लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत ने एथलेटिक में 6 गोल्ड, 14 सिल्वर और 9 ब्रांज सहित कुल 29 पदक जीते, जोकि अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है।
Rajender Sajwan, Senior, Sports Journalist |