अमेरिका में बना दुनियां का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, न्यूजर्सी के इस विशाल मंदिर का आज होगा उद्घाटन

Worlds second largest Hindu temple built in America

भारत से बाहर अमेरिका के न्यू जर्सी में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर बनकर तैयार हो गया है, जिसमें भारत के प्राचीन धर्म ग्रंथों की झलक देखने को मिलेगी। वहीं कंबोडिया का अंकोरवाट मंदिर आज भी पहले स्थान पर है। इस स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर को 12,500 से अधिक स्वंयसेवकों ने तैयार किया है। भारत में विशाल और भव्य मंदिर होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है लेकिन यदि भारत से बाहर विदेश में कोई ऐसा मंदिर बने जो कि भारतीय धर्म ग्रंथों की प्राचीनता को दर्शाए तो वाकई बहुत बड़ी बात है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत से बाहर अमेरिका में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर बनाया गया है जो कि 185 एकड़ में फैला हुआ है। अमेरिका के न्यूजर्सी में बनाया गया मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है। जो 19वीं शताब्दी में हिंदू धर्म के प्रमुख संतों में से एक थे। यह उनके 5वें आध्यात्मिक उत्तराधिकारी और प्रसिद्ध संत प्रमुख स्वामी महाराज से प्रेरित है।
अमेरिका के न्यू जर्सी में स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का निर्माण वर्ष 2015 में शुरू हुआ था जो कि 2023 में पूरा बनकर तैयार हुआ है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर है और इसका उद्घाटन 8 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही यहां हजारों लोग दर्शन के लिए आने लगे हैं। बता दें कि इस मंदिर का उद्घाटन महंत स्वामी महाराज द्वारा किया जाना है। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इस मंदिर में भारत के इतिहास का तराशा गया है। इसमें भारतीय संस्कृति और कला के साथ ही धार्मिक आस्थाएं भी देखने को मिलेंगी। जानकारी के मुताबिक इस मंदिर का डिजाइन भारत में ही तैयार किया गया है इसमें उपयोग होने वाले पत्थरों को यूरोप व भारत से भेजा गया। इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां करीब 10 हजार देवी-देवताओं की मूर्तियां लगाई गई हैं। इस मंदिर को बनाने के लिए चार तरह के पत्थरों का उपयोग किया गया है,जिसमें लाइम स्टोन, पिंक सैंडस्टोन,मार्बल और ग्रेनाइट शामिल हैं। यह पत्थर इस मंदिर की खूबसूरती को बढ़ाते हैं। अमेरिका के न्यू जर्सी में बनाए गए इस मंदिर के परिसर में एक ब्रह्मकुड भी है, जिसमें भारत की पवित्र नदियों के साथ ही अमेरिका की नदियों का पानी भी शामिल है। गौरतलब है कि 30 सितंबर से अक्षरधाम मंदिर का समर्पण समारोह परम पावन महंत स्वामी महाराज की मौजूदगी में चलया जा रहा है। इस 10 दिवसीय भव्य समर्पण समारोह का समापन कल होगा और इसी के साथ मंदिर का औपचारिक तौर पर उद्धाटन भी किया जाएगा।

××××××××××××××××××
For latest news, first Hand written articles & trending news Join Saachibaat telegram group
Click here to join:

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *