पीएम मोदी आज सागर में संत रविदास मंदिर का करेंगे भूमिपूजन – 100 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण, कई अन्य योजनाओं का भी करेंगे

ravidas mandir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सागर में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास महाराजा के भव्य मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। तत्पश्चात वे सभा स्थल दाना पहुंचेंगे। यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही वे भारतमाला परियोजना के तहत 1,582 करोड़ की दो परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। वहीं वे ढाई हजार की लागत से बने कोटा- बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण भी करने वाले हैं।

बता दें, कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 11:50 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से वायुसेना के विमान से दोपहर करीब एक बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद बड़तूमा हेलीपैड से कार से कार्यस्थल पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात वे 2:15 बजे से 2:30 तक संत रविदास महाराजा के मंदिर व स्नारक का भूमिपूजन करेंगे। आपको बता दें कि कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:15 दाना एयर स्ट्रिप से हेलीकॉप्टर से खजुराहो रवाना होंगे। जहां से दिल्ली रवाना होंगे। इस दौरान 6 लाख वर्ग फीट एरिया में सभा पंडाल, वाहन पार्किंग, अस्थाई अस्पताल समेत तमाम व्यवस्था की गई है। प्रदेश के सहकारिता ने कहा है कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में ढाई से तीन लाख लोग भी शामिल होंगे, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह आयोजन चुनाव के मद्देनजर नहीं किया जा रहा।

××××××××××××××××××
For latest news, first Hand written articles & trending news Join Saachibaat telegram group
Click here to join:

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *