दिल्ली सब जूनियर वुशु टीम 21 से 25 मार्च 2021 तक रांची, झारखंड मे आयोजित हुई 20वीं सब जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया ओर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 1 स्वर्ण, 3 रजत ओर 4 कांस्य पदक सहित कुल 8 पदक जीते । पिछले वर्ष सब जूनियर दिल्ली टीम ने कोलकाता मे आयोजित हुई 19वी सब जूनियर राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता 1 स्वर्ण, 2 रजत ओर 4 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते थे।
दिल्ली की तरफ से आयशा ने 28 किलोवर्ग भार मे स्वर्ण पदक जीता। खुशी ने (41 किलो वर्गभार) अर्श सलमान ने (56 किलो वर्गभार) ओर निखिल ठाकुरी ने (चांगकूवान) मे रजत पदक जीते वही दीपक भगेल (42 किलो वर्गभार), अनन्या (नानकुवान) ओर अरुणा (चांगकूवान ओर दाओशु) ने चार कांस्य पदक जीते ।दिल्ली टीम के कोच जागीर ओर मो॰ मोमिन थे ओर मैनेजर जय भगवान डागर ओर कुंजू लामा थे।
इस वर्ष कोविड-19 के चलते 19वी दिल्ली स्टेट वुशु चैंपियनशिप का आयोजन भी नहीं किया जा सका ओर स्कूल, क्लब आदि भी बंद रहने से भी खिलाड़ियो को तैयारी का ज्यादा मोका नहीं मिल सका उसके बाद भी 25 फरवरी 2021 से 25 मार्च 2021 ( मात्र 30 दिन के अन्दर) के बीच आयोजित हुई सीनियर, जूनियर ओर सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप मे दिल्ली के वुशु खिलाड़ियो ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण 6 रजत ओर 10 कांस्य सहित कुल 22 पदक जीते। कम समय के बावजूद दिल्ली एमेच्योर वुशु असोशिएशन ने बिना किसी प्रायोजन के बावजूद भी दिल्ली की तीनों टीमों के सभी खिलाड़ियो ओर टीम के अधिकारियों को किट उपलब्ध कराई।
दिल्ली एमेच्योर वुशु असोशिएशन के अध्यक्ष डॉ॰ एस॰ आर॰ के॰ वार्ष्णेय ओर जनरल सेक्रेटरी चंदर शेखर ने बताया की सभी पदक विजेता खिलाड़ियो को 19वी दिल्ली स्टेट वुशु चैंपियनशिप के आयोजन मे सम्मानित किया जाएगा।