दिल्ली – एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली हैं, जिसके कारण राजधानी में तेज हवा के साथ कई इलाकों में लगातार बूंदाबांदी हो रही है. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि बिते रविवार गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा एवं दिल्ली में सुबह से ही बादल मंडरा रहे थे. और उसके बाद हल्की – हल्की बारिश भी होती नज़र आई. साथ ही आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने एवं 31जनवरी से 3 फरवरी तक साफ मौसम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. साथ ही अनुमान है अधिकतम और न्यूनतम तापमान 17 और 11 डिग्री सेल्सियस रहेगी.
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1° अधिक 23.8 और न्यूनतम सामान्य से तीन डिग्री कम 6.1 डिग्री रही. वहीं शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार 236 (खराब) दर्ज किया गया. फिलहाल राजधानी में मौसम इस प्रकार है कि एक क्षण सर्दी तो दूसरे ही क्षण में गर्मी का आभास हो रहा है. शनिवार को भी हवा इतनी तेज थी मौसम में ठिठुरन बढ़ गई. परंतु कुछ देर धूप निकलने के कारण लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली.
आपको बता दें कि दिल्ली के इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी कम रहा. जिनमें लोदी रोड 4.8, रिज में 4.6 और मुंगेशपुर में 4.1 डिग्री दर्ज हुआ, जहां नजफगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.1 और आयानगर में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का कहना है, बिते रविवार को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज गति हवा 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना थी. जिसके कारण राजधानी में अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से ठंडी का दस्तक दे सकती है.
Ms. Pooja, |