नेहरू स्टेडियम की एथलीट रोज़ी ने 10 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है
घर लौटने पर रोजी का जोरदार स्वागत किया गया
नोएडा हाफ मैराथन नोएडा स्टेडियम में आयोजन कराया गया था प्रतियोगिता में काफी महिलाओं ने भाग लिया था उस प्रतियोगिता में रोज़ी ने भी भाग लिया था 10 किलोमीटर की दौड़ में रोज़ी ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रोज़ी बहुत ही मेहनती लड़की है वह रोज सुबह 5:00 बजे नेहरू स्टेडियम अभ्यास करने के लिए जाती है
उसके मन में हमेशा अभ्यास करने की इच्छा रहती है इसी उत्साह के साथ वह रोज सुबह शाम अभ्यास करती है।
रोज़ी हर साल दिल्ली स्टेट में 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर इवेंट में गोल्ड मेडल जीतती है
रोज़ी दिल्ली स्टेट की चैंपियन है और वह काफी सारे मैराथन खेलती है और उनमें जीतती भी है
रोज़ी ने इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर में पहला स्थान प्राप्त किया था।
रोज़ी कभी हार नही मानने वाली लड़की हैं।
रोज़ी भविष्य में 21 किलोमीटर और 42 किलोमीटर की अभ्यास करेंगी।
संस्था के चेयरमैन ने रोज़ी का बहुत सम्मान किया
रोज़ी लेडी श्री राम कॉलेज की छात्रा रही है वह कॉलेज की हर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करती है।
रोज़ी लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन से 2022 में पास आउट हुई है।
डॉ स्मिता प्रेमचंद्र की लीडरशिप में रोज़ी को लेडी श्री राम कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन से मेंबरशिप और सपोर्ट मिलता है।
रोज़ी के माता – रवीना, पिता- शमीम और उनके भाई बहनों को रोज़ी पर गर्व होता है।
रोज़ी के माता-पिता रोज़ी को काफी सपोर्ट करते हैं जितना उनसे हो पाता है उससे कहीं ज्यादा करते हैं।
रोज़ी आपका भविष्य उज्जवल हो आप ऐसे ही मेहनत करते रहे।