Delhi: दिल्ली सरकार ने दी नए मेडिकल कोर्स को मंजूरी, पाठ्यक्रम से स्वास्थ्य क्षेत्र में छात्रों के लिए अवसर

delhi govt approves new medical courses at state institute

गौरतलब है कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार केजरीवाल ने मेडिकल कॉलेज में अलग – अलग प्रकार के नए कोर्स आरंभ करने का निर्णय लिया है. यह कोर्स नर्स, पैथोलॉजिस्ट, पैरामेडिक्स, फिजियोथेरेपिस्ट और सबंधित सेवाओं में बड़े स्तर पर कौशल युक्त युवाओं को तैयार करने में सहायक होंगे. संस्थानों में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), बीएससी इन मेडिकल टेक्नोलॉजी-रेडियोथेरेपी, बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी जैसे कई कोर्स शामिल हैं.

उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने हाल ही में मंजूर किए गए इन नए पाठ्यक्रमों के विषय में बताया कि राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में ऑन्कोलॉजी नर्सिंग एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा, दिल्ली फार्मास्यूटिकल्स साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (डीपीएसआरयू) में बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम, बनारसीदास चांदीवाला इंस्टिट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी में मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स), राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में मेडिकल टेक्नोलॉजी, रेडियोथेरेपी में बीएससी, हिंदू राव अस्पताल में बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़ व दीनदयाल उपाध्याय इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल डिसएबीलिटीज में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी प्रोग्राम शामिल हैं.

मनीष सिसोदिया का कहना है कि कोरोना महामारी ने हम सबको यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि राजधानी में हमें न सिर्फ डॉक्टरों कि बल्कि इमरजेंसी स्थितियों से निपटने के लिए भी बड़ी संख्या में प्रशिक्षित पैरामेडिक्स, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, पैथोलॉजिस्ट के साथ – साथ अन्य पेशेवर की भी है. जिसके लिए नए कोर्स इसमें अहम भूमिका निभाएंगे और साथ ही अवसर को बढ़ाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक दिल्ली के लोगों को बेहतर और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य प्रदान करने में सरकार की भी मदद करेंगे. इसी के साथ उपमुख्यमंत्री ने नए कोर्स के साथ पन्ना दाई स्कूल ऑफ नर्सिंग को बीएससी में अपग्रेड करने की भी मंजूरी दी है.

सीटों की संख्या :-

i) ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में एक वर्षीय पोस्ट बेसिक डिप्लोमा – 20 सीट

ii) बीएससी नर्सिंग प्रोग्राम – 40 सीट

iii) मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (स्पोर्ट्स) – 5 सीट

iv) बीएससी (मेडिकल टेक्नोलॉजी, रेडियोथेरेपी) – 4 सीट

v) बीएससी इन मेडिकल लैबोरेट्रीज़ – 34 सीट

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *