आपको बता दें कि 18 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला होने वाला है. इसी के साथ भारतीय टीम ने बीते कुछ दिनों में श्रीलंका को तीन मैचों की सीरीज में हराया. ऐसे में भारतीय टीम में एक अलग जोश दिखाई दे रही है, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान को हार की मात देकर भारत आई है. गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच का यह मुकाबला 1:30 बजे से आरंभ होगा.
चूंकि पहले वनडे मुकाबले को लेकर दर्शकों के मन में यह सवाल बार बार हिट कर रही है कि इस बार इस खेल का ओपनिंग कौन करेगा? ऐसे में रोहित शर्मा ने स्वयं दर्शकों के इस प्रश्न का उत्तर दिया. रोहित का कहना है कि ईशान किशन पहले वनडे में मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. यानि इससे तय होता है कि श्रीलंका सीरीज की तरह ही एक बार फिर से ओपनिंग शुभमन गिल और रोहित शर्मा ही करेंगे.
ईशान मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे :-
रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि, किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और मुझे बेहद खुशी है कि बांग्लादेश में उस शानदार पारी के बाद उसे यहां मौका मिलेगा. बताया जा रहा है कि ‘मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक’ श्रीलंका के खिलाफ भारत की पसंदीदा तेज गेंदबाज हैं. इनके साथ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल किया जाए तो भारत का निचला क्रम काफी लंबा हो जाता है. वहीं सात बल्लेबाजों और चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को खिलाए जाने के बारे में जब पूछा गया तब उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी भी चीज से समझौता नहीं करना चाहता, और कहा कि आप अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश खिलाना चाहते हैं. परंतु नंबर 8 और 9 हमारे लिए एक चुनौती का विषय बन रही है. कोई ऐसा जो उस क्रम पर बल्लेबाजी कर सके. इसके लिए शार्दुल हमें आठवें नंबर पर फायदा पहुंचा सकते हैं, इसलिए हमने तय किया कि शार्दुल को टीम में शामिल किया जाए.
साथ ही उनका कहना है कि हमारी टीम अलग-अलग परिस्थितियों में पूरे विश्व कप के दौरान खेलेंगे. इसके लिए हमें हर चीज को बारीकी से आंकना बेहद जरुरी है. जैसे क्या हम तीन स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं? उन्होंने कहा सौभाग्य से हमारे टीम में ऐसे स्पिनर हैं जो गेंदबाजी भी कर सकते हैं, अक्षर, वैशी (वाशिंगटन सुंदर), जड्डू (रविंद्र जडेजा)और शाहबाज. साथ ही रोहित ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफी भी की है.
रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन के वनडे विश्व कप में ओस के प्रभाव को कम करने के लिए मैच जल्दी शुरू करने के विचार पर भी अपना समर्थन जताया. क्योंकि अधिक ठंड होने की वजह से जब शाम के समय मैदान पर ओस गिरती है तो गेंदबाजों के लिए गेंद पकड़ना बेहद मुश्किल हो जाता है जिसके कारण लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. इसलिए इन सब बातों को मध्य नज़र रखते हुए अश्विन ने अक्टूबर – नवंबर में जो भी मैच भारत में होने वाले हैं उन्हें सुबह 11:30 पर शुरू करने का प्रस्ताव रखा है. इस पर रोहित का कहना है कि यह एक अच्छा विचार है. मुझे मैच जल्दी शुरू करने का विचार काफी पसंद है लेकिन अभी यह कहा जा सकता कि संभव हो पायेगा या नहीं? इसका फैसला प्रसारणकर्ता द्वारा किया जाएगा.
Ms. Pooja, |