बीते मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर अत्यधिक कोहरे के कारण विदेशी सैलानियों की कार एक कंटेनर से टकरा गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में ड्राइवर और परिचालक के अलावा छह विदेशी नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद घायल विदेशी नागरिकों को उपचार के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक विदेशी नागरिक दिल्ली से आगरा ताजमहल देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान यमुना एक्सप्रेस वे के मथुरा मांट टोल प्लाजा पर घने कोहरे होने के कारण एक कंटेनर से उनकी कार टकरा गई और यह दुर्घटना घटित हुई. हालांकि पुलिस ने मौके पर दो विदेशी नागरिकों को इलाज के लिए नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, वहीं चार अन्य यात्रियों को मथुरा के सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.
बीते मंगलवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए 6 विदेशी नागरिक अमेरिका के न्यूयॉर्क के रहने वाले बताए जा रहें हैं. आपको बता दें कि टूरिस्ट गाड़ी चालक सुभाष, परिचालक हरप्रीत सिंह के अलावा इस दुर्घटना में 6 विदेशी यात्री घायल हुए हैं. जिनकी उम्र 58 वर्ष के लुइस, 52 वर्ष की एंड्रिया, 60 वर्ष के करला, 52 वर्ष के रोहांडा, 55 वर्ष के पोल एवं 22 वर्ष के केटी के रूप में बताई जा रही है. फिलहाल इन व्यक्तियों का इलाज मथुरा और नोएडा के अस्पतालों में चल रहा है.
वहीं रिपोर्ट के अनुसार अधिक कोहरे के कारण पिछले कुछ दिनों से जनपद के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है. साथ ही मंगलवार को अत्यधिक कोहरा होने के कारण फरह थाना क्षेत्र से रैपुरा जाट इलाके में कई वाहन आपस में टकराए हैं. इन हादसों में मुख्य रूप से 4 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए आगरा रेफर किया गया है.
इस मामले पर एसपी देहात त्रिगुण का कहना है कि मांट टोल प्लाजा पर सुबह घने कोहरे की वजह से टूरिस्ट ट्रैवल्स गाड़ी एक कंटेनर से टकराई है. इस हादसे में ड्राइवर एवं परिचालक को भी काफी चोटें आई है. फिलहाल इन सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. आपको बता दें कि मंगलवार को घने कोहरे के कारण विजिबिलिटि बहुत ही कम थी. जिसकी वजह से वाहन धीरे – धीरे चल रहे थे और वहां से गुजर रहे तेज रफ़्तार वाले वाहन आपस में टकरा गए और यह इस दुर्घटना में कई लोग इसके शिकार हुए.
Ms. Pooja, |