दो साल पहले जब आल टाइम ग्रेट खिलाडियों की सूची तैयार की गई थी तो महान बास्केट बॉल खिलाडी कोबे ब्रायंट के बाद फुटबाल ग्रेट लिओनेल मेस्सी दूसरे और मुक्केबाजी के शहंशाह माइक टायसन तीसरे नंबर पर आंके गए थे । इन खिलाडियों ने माराडोना , माइकल जॉर्डन, टाइगर वुड्स और मुहम्मद अली जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ दिया था । हालाँकि इस श्रेष्ठता क्रंम को लेकर एकराय कायम नहीं हो पाई थी| कुछ मुक्केबाजों ने टायसन को सर्वश्रेष्ठ बताया था । तब टायसन और मेस्सी के चाहने वालों ने मौन साधे रखा लेकिन आज टायसन मेस्सी के लिए मुक्का तान रहे हैं ।
दरअसल हुआ यूँ कि मेक्सिको के एक मुक्केबाज ने फुटबाल विश्व कप मुकाबले में अर्जेंटीना के हाथों हार के बाद मेस्सी को देख लेने की धमकी दी है । केनेलो नाम के मुक्केबाज ने आरोप लगाया है कि अर्जेंटीना के सुपर स्टार ने मैक्सिको से मैच जीतने के बाद अपने कमरे में जश्न मनाते हुए मेक्सिको की जर्सी (यूनिफॉर्म) को पैरों से कुचला, जोकि सरासर गलत है ।
बेशक यह खेल भावना के विरुद्ध है लेकिन अर्जेंटीना के खिलाडी और टीम प्रबंधन अपने कप्तान के बचाव में सामने आए हैं और कुछ खिलाडियों ने तो मुक्केबाज को खबरदार करते हुए यहां तक कहा है कि उन्हें मेस्सी के बारे में या तो पूरी जानकारी नहीं है या हार का गम उन्हें सत्ता रहा है । अन्य देशों के कुछ वरिष्ठ खिलाडियों ने भी मेस्सी का पक्ष लिया है और मामले को शांत करने के लिए कहा कि आम तौर पर जब थके हारे खिलाडी अपने कमरे में पहुँचते हैं तो जर्सी और अन्य खेल सामान को फर्श पर इधर उधर डाल देते हैं और यह मामला कुछ ऐसा ही है । मेक्सिको के एक खिलाडी ने मैच के बाद मेस्सी के साथ जर्सी बदली थी जिसके चलते विवाद पैदा हुआ | रूम में पहुँचने के बाद मेस्सी ने हमेशा की तरह जर्सी जमीन पर रख दी थी, जिस पर गैर इरादतन उसका पाँव पड़ गया और किसी शरारती तत्व ने वीडियो वायरल कर दिया था |
खैर मामला रफा दफा हो गया है लेकिन सोशल मीडिया को अच्छा खासा मसाला मिल गया है । लगे हाथों टायसन महान को भी जोश चढ़ गया । आनन् फानन में वे भी मेस्सी के बचाव में आगे बढे और एलान कर दिया , ” मुक्केबाज साहब, मेस्सी को हाथ भी लगाया तो मैं फिर से बॉक्सिंग रिंग में उतरने के लिए मजबूर हो जाऊँगा”| जाहिर हैं टायसन भी मेस्सी के मुरीद हैं । ऐसा इसलिए भी है क्योंकि फुटबाल पूरी दुनिया का खेल है और फीफा विश्व कप के चलते अन्य खेलों के चैम्पियन खिलाडियों पर भी फुटबाल का रंग चढ़ जाता है। और फिर मेस्सी तो महानतम खिलाडियों की सूची में
श्रेष्ठ खिलाडियों में आते हैं ।
Rajender Sajwan, Senior, Sports Journalist |