क्यों फुटबाल में बड़ा नाम है गढ़वाल हीरोज

Gadhwal heroes

देहरादून में खेले गए हिमालयन कप फुटबाल टूर्नामेंट में दिल्ली के जाने माने क्लब गढ़वाल हीरोज एफसी ने खिताब जीत कर एक बार फिर उस विश्वास को मजबूत किया है जिस पर लाखों उत्तराखंडी नाज़ करते आए हैं। गढ़वाली , कुमाउनी और अन्य देसी विदेशी खिलाडियों से सजे दिल्ली के इस क्लब ने यूँ तो उत्तराखंड में कई टूर्नामेंट जीते हैं लेकिन हिमालयन कप इसलिए खास है क्योंकि इस आयोजन में
देश भर के जाने माने क्लबों और संस्थानों की टीमों ने भाग लिया, जिनमें सिक्किम मणिपुर , असम , नागालैंड , जम्मू कश्मीर और हिमाचल एफसी की नामी टीमें शामिल हैं। फाइनल में गढ़वाल ने हिमाचल एफसी को तीन गोलों से हराकर वाह वाह लूटी ।

क्वाटर फाइनल में मणिपुर और सेमीफइनल में असम राइफल को हरा कर अंततः गढ़वाल ने फाइनल में मिनर्वा दिल्ली एफसी के खिलाड़ियों से सजी हिमाचल को परास्त कर अपना वर्चस्व बनाए रखा। । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने हाथों चैंपियन क्लब को ट्राफी भेंट की। इस अवसर पर क्लब को सजाने संवारने वाले और पिछले कई दशकों से प्रेरणा रहे मगन सिंह पटवाल और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि गढ़वाल हीरोज ने महीने भर पहले दिल्ली की प्रतिष्ठित प्रीमियर लीग में उपविजेता का सम्मान पाया था। बेशक इस जीत के पीछे टीम वर्क और एक अलग तरह की भावना का बड़ा योगदान रहा है।

पिछले चालीस -पचास सालों में क्लब ने अनेक उतार चढ़ाव देखे हैं जिनके चलते दिल्ली के कई नामी क्लबों का नामोनिशान मिट गया या गुमनामी में खो गए लेकिन गढ़वाल हीरोज आज भी इसलिए जस का तस खड़ा है क्योंकि क्लब को मगन सिंह पटवाल जैसे व्यक्तित्व का नेतृत्व प्राप्त है ।

गढ़वाल हीरोज के कुछ प्रमुख खिलाड़ी:
कांता प्रसाद, सुखपाल बिष्ट, ओम प्रकाश नवानी, गुमान सिंह रावत, जगदीश रावत, जीवानन्द उपाध्याय, राजा राम, विजय राम ध्यानी, केएस रावत, त्रिलोक अधिकारी,एब्बे और मीना(नाइजीरिया), कुलदीप रावत, भीमभंडारी, वाइ एस असवाल, वीरेंद्र रावत, हरेन्द्र नेगी, रग्गी बिष्ट, रवीन्द्र रावत गुड्ड़ू, कमल जदली, राधा बल्लभ सुन्दरियाल, राजेंद्र सजवान, किशन, स्व. भोपाल रावत(गोपी), वीरेंद्र मालकोटि, स्व. दिलावर नेगी, राजेंद्र अधिकारी, सेमसन मेसी, सुब्रामान्यम , स्व रूबिन सतीश,रवि राणा, सजीव भल्ला, दिगंबर बिष्ट, चंदन रावत, राजेंद्र अधिकारी,इंदर राणा, दिनेश रावत, पुष्पेंद्र तोमर, कबीर सोम, विपिन भट्ट, भरत नेगी, एच एसबिष्ट(बल्ली), दीवान सिंह, स्व.माधवा नंद, लक्ष्मण बिष्ट, रवि भाकुनी, प्रेम जमनाल, धर्मेन्द्र खरोला, भूपेंद्र रावत, भूपेंद्र ठाकुर, कामेई, पारितोष, मनोज गोसाईं, सुनील पटवाल, दीपक, आशीष पांडे और कई अन्य खिलाड़ियों ने गढ़वाल हीरोज को राजधानी का चैम्पियन क्लब बनाने में बड़ी भूमिका निभाई|
पदाधिकारी:
केसर सिंह नेगी, रंजीत रावत, एचएसभंडारी, मगन पटवाल, त्रिभुवन रावत, बी एस नेगी, अनिलनेगी,दयाल परमार, रतन रावत|

गढ़वाल हीरोज के खिलाड़ियों की खास बात यह रही कि उनमें से ज़्यादातर ने कभी किसी कोच से ट्रेनिंग नहीं ली। अधिकांश राउज एवेन्यू, सेवा नगर, अलीगंज, किदवई नगर, लोधी कालोनी, पंचकुया रोड, आरके पुरम और मोती बाग के पार्कों और पथरीले मैदानों में खेल कर बड़े हुए। चाय- मट्ठी उनकी रेफ्रेशमेंट रही। स्कूल स्तर पर नामी कोच रमेश चंद्र देवरानी से गुर सीखने वाले अनेक खिलाड़ी देश के लिए खेलने में सफल रहे।

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *