मेहनत का पसीना

hard work

जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का
तो पसीना बहाना होगा
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है
और भाग्य लिफ्ट की तरह
लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है
पर सीढ़ियां हमेशा ऊंचाई की और ही ले जाती है
जिस मेहनत से तू भाग रही है वही मेहनत तुझे
एक दिन हीरा बनाएगी
रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चल कर समंदर भी आएगा
यूं ही नहीं होती हाथ की लकीरों के आगे उंगलियां
खुदा ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है
मत फिक्र करो इस जमाने की
इसे तो आदत है कुछ ना कुछ सुनाने की
जो जितना झुलसता है
वो उतना ही निखर के आता है
जो सहले तकलीफ मेहनत की
वो हर रोज चमकता है
क्योंकि सफलता एक दिन में नहीं मिलती
मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है
कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती
जो पसीने से नहाता है वही अपना इतिहास बनाता है
मेहनत को अपने जीवन में उतार के जपना सीखो
अगर चमकना है उस सूरज की तरह
तो तपना सीखो तपना सीखो।।

रोज़ी।

Rozi 1

Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *