वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में फिर से मिल सकती है छूट

indian railways may restore train ticket concessions for senior citizens

गौरतलब है कि वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में दुबारा से छूट देने की तैयारी चल रही है! संसद की एक स्थायी समिति ने एसी-3 और स्लीपर श्रेणी के किराये में रियायत देने पर विचार करने का प्रस्ताव दिया है! समिति ने आग्रह किया कि कोरोनाकाल से पहले वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न श्रेणियों में खत्म की गई सविधाओं को पुनः शुरू की जानी चाहिए! रेल संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष रधामोहन सिंह ने कुछ दिन पहले ही संसद में पेश एक रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है! समिति द्वारा कहा गया कि रेलवे ने जो कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सविधाओं को बंद कर दी थी! जिसमें 58 वर्ष से अधिक आयु वाली महिलाओं को किराये में 50% और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुषों को 40% छूट दी जाती थी! साथ ही समिति द्वारा यह भी कहा गया है कि रेलवे अपनी सामान्य स्थिति की ओर में चल रही है, इसलिए उन्हें इस प्रस्ताव पर दुबारा से विचार करना चाहिए! रेलवे कोविड से पहले 54 श्रेणियों में रियायत प्रदान करती थी! वहीं रेल ममंत्रलय ने भी यह स्पष्ट किया है कि दिव्यांग की 4 श्रेणी, अस्वस्थ एवं छात्रों सहित कुल 11श्रेणी में रेल में रियायत शुरू की गई है!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *