आज भारत- चीन के मध्य 16वें दौर की बैठक, सैनिकों को हटाने का प्रस्ताव रखेगा भारत

16th round meeting between India and China India will propose to remove the soldiers

लद्दाख सीमा पर तनाव के मुद्दे पर आज यानि कि रविवार को भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की 16वें दौर की एक बैठक होने जा रही है! आशा करते हैं कि भारत डेपसांग और डेमचोक में तमाम मुद्दों के अलावा शेष सभी फ्रिक्शन पॉइंट्स पर जल्द से जल्द सैनिकों को हटाने के लिए बाध्य करेगा! हालांकि भारत इस बात पर जोर देते हुए पूर्वी लद्दाख में सभी फ्रिक्शन पॉइंट्स से सैनिकों को जल्दी से हटाने के लिए दबाव बना रहा है कि द्विपक्षीय सबंधों में प्रगति के लिए सीमा पर शांति एक आवश्यक प्रस्ताव है!

रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शिनजियांग का दौरा था, और अपने सैनिकों के साथ मुलाकात की थी! यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पीपुल्स लिबरेशन एमी की शिनजियांग सैन्य कमान मई 2020 से ही दोनों पक्षों के मध्य सैन्य गतिरोध के बीच लद्दाख क्षेत्र में भारत- चीन सीमा की देखरेख कर रही है! शिनजियांग में चीनी सैनिकों के साथ उनकी बैठक भारत और चीन के बीच रविवार को होने वाली 16वें दौर की सैन्य वार्ता से पहले हुई थी! पिछले हफ्ते विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच बाली में हुई बातचीत में पूर्वी लद्दाख से जुड़े विवाद का मुद्दा महत्वपूर्ण रूप से उठाया गया था! जी-20 देशों के इतर बाली में हुई घंटे भर की बैठक में जयशंकर जी ने यी को पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से अटके मुद्दों पर जल्द से जल्द समाधान की निकालने का प्रस्ताव रखा था!

उन्होंने यह भी कहा था कि दोनों देशों के बीच संबंध, आपसी संवेदनशीलता और आपसी सहमति पर आधारित होनी चाहिए! साथ ही विदेश मंत्री ने अपने एक बयान में कहा था कि टकराव वाले कुछ स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाए जाने का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता कायम करने के लिए शेष सभी स्थानों से सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया को पूरा करने के कार्य में तेजी लाने के मुद्दों को दोहराया!
सैन्य और कूटनीतिक वार्ता की एक श्रृंखला के परिणामस्वरूप दोनों पक्षों ने पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे एवं गोगरा क्षेत्र में अलगाव के प्रक्रिया को पूर्ण किया था! पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद 5 मई 2020 को भारत और चीन की सेनाओं के मध्य पैंगोंग झील में आपसी हिंसक झड़प के साथ उत्पन्न हुआ था! इसके बाद से दोनों देशों ने आक्रोश में आकर हथियारों के साथ-साथ 50,000 से 60,000 सैनिकों की तैनाती भी की हुई है!

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *