बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से बांदा, चित्रकूट, महोबा, जालौन, हमीरपुर और कानपुर मंडल के औरेैया व इटावा के लोगों को लाभ होगा! इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से वहां के लोगों का दिल्ली और लखनऊ से सीधा सबंध स्थापित होगा! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज जालौन में आयोजित एक समारोह में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे!
चित्रकूट से लेकर इटावा तक 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से सात जिलों का कायाकल्प होगा! 14,850 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एक्सप्रेसवे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जालौन के कैथरी गांव में जनता को समर्पण करेंगे! बांदा और जालौन में एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है! इसके लिए सलाहकार एजेंसी का गठन भी तैयार हो चुका है! उद्योग लगने से न सिर्फ इन दो जिलों के लोगों को लाभ होगा, बल्कि इसके आस-पास के अन्य जिलों से संबंधित लोगों को भी रोजगार के नये अवसर प्रदान होंगे! बुंदेलखंड में प्रस्तावित डिफेंस कॉरिडोर को भी एक्सप्रेसवे का लाभ होगा! इससे वस्तुओं के आयात-निर्यात में आसानी होगी!
एक्सप्रेसवे की शुरुआत के साथ ही चित्रकूट से दिल्ली तक का 630 किलोमीटर का सफर छः से सात घंटों में पूरा किया जा सकता है! वहीं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के साथ जुड़ जाएगा! एक्सप्रेसवे बनने के बाद बुंदेलखंड का औद्योगिक एवं आर्थिक विकास के मार्ग भी खुलेंगे!
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा किया गया था! निर्माण एजेंसी यूपीडा ने कोरोना काल होने के बावजूद 28 माह में इस एक्सप्रेसवे को लक्ष्य से आठ महीने पहले बनाकर तैयार कर दिया! इसमें चार रेलवे ओवर ब्रिज, 14 बड़े पुल, 266 छोटे पुल, 18 फ्लाईओवर, 13 टोल प्लाजा एवं 7 रैंप प्लाजा है! इसमें चलने वाले वाहनों की सुरक्षा के लिए छः पुलिस उपाधीक्षक सहित 128 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, साथ ही 12 इनोवा वाहन भी लगाए गए हैं! यह 24 घंटे यहां से गुजरने वाले वाहनों पर नज़र रखेंगे!
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे:-
14,850 करोड़ रुपये लागत
296 किलोमीटर लंबाई
110 मीटर चौड़ाई
7 जिलों से होकर निकला है
266 छोटे पुल
18 फ्लाईओवर
14 पुल
13 टोल प्लाजा
4 रेल पुल
Ms. Pooja, |