टीम इंडिया के लिए राहत की खबर, कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हुए रोहित शर्मा, जल्द टीम के साथ मैदान में उतरेंगे

rohit sharma tests negative for covid 19 likely to feature from white ball series against england

भारतीय टीम दिनांक 7 से 17 जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ़ तीन-तीन T20 व वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी!
अक्टूबर – नवंबर में इस साल ऑस्ट्रेलिया में प्रायोजित होने वाली T20 वर्ल्ड कप के लिए दुनियां की हर क्रिकेट टीम अपनी-अपनी तैयारी में जुटी है!

भारतीय टीम भी लगातार T20 सीरीज खेलने में जुड़ी है! हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ पांच मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम मैदान में उतरी थी, तत्पश्चात आयरलैंड के खिलाफ़ दो मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में मैदान में उतरी! अभी रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम को इंग्लैंड में भी तीन T20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं!

सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि रोहित शर्मा अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और जल्द ही वह टीम के साथ मैदान में नज़र आएंगे! इससे स्पष्ट होता है कि आगामी T20 के लिए रोहित शर्मा पूरी तरह से तैयार हैं! यहां भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ़ दिनांक 7,9 और 10 जुलाई को तीन मैचों में खेलेगी, इसके बाद भारत टीम को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन वनडे और पांच T20 मैचों की सीरीज और भी खेलनी है!

benito juarez underpass inaugurated in delhi 1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *