कोरोना ने एक बार फिर से पकड़ी देश भर में रफ्तार, मामले 17 हजार के पार

Corona case rises again

नई दिल्ली, देश में लगातार कोरोना मामले में वृद्धि आ रही है! बीते 20 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित 17,092 नए मामले सामने आए हैं, पूरे देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 29 लोगों की मृत्यु हो चुकी है! इसी दौरान 14,684 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है, देश में अब तक कुल 4,28,51,590 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं!

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है! कोविड से सुरक्षा के लिए अब तक कुल 1,97,84,80,015 टीकाकरण हो चुका हैं, इस समय देश में कोरोना संक्रमण के 1,09,568 एक्टिव केस हैं! एक्टिव केस 0.25 प्रतिशत हैं और वहीं रिकवरी दर 98.54 प्रतिशत है! देशभर में फिलहाल दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.04 प्रतिशत है!

“अंधकार ही प्रकाश का जन्मदाता है,
हमको सँभालने वाला वो विधाता है,
घबराने की आवश्यकता नहीं किसी को,
कुछ दिन की दूरी ही एकमात्र सहारा है”

benito juarez underpass inaugurated in delhi 1

Pooja Kumari Ms. Pooja,
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *