दिग्गज म्यूजिशियन कंपोजर और सिंगर एआर रहमान को रविवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। रहमान को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उनके कुछ टेस्ट किए और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया है। ऐसे में अब रहमान की वाइफ ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने के साथ ही एक चौंकाने वाला बयान दिया है। सायरा ने लोगों से रिक्वेस्ट की है कि प्लीज कोई भी उन्हें रहमान की एक्स वाइफ ना कहें, क्योंकि उनका तलाक नहीं हुआ है।
सायरा ने एक्स वाइफ बुलाने पर जताई आपत्ति
एआर रहमान की अलग हो चुकी पत्नी सायरा बानो ने एक वॉइस नोट के जरिए बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि वे रहमान से अलग हो गई हैं, लेकिन उनका तलाक नहीं हुआ है. उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें रहमान कि एक्स वाइफ कहकर ना बुलाया जाए. सायरा ने सुझाव दिया कि उनका सेपरेशन उनके अलगाव उनके स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के कारण हुआ था. उन्होंने रहमान के जल्दी ही ठीक होने की प्रार्थना की. साथ ही उनकी फैमिली से रिक्वेस्ट की कि वे ज्यादा चिंता ना करें. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘अस्सलाम अलेकुम, मैं सायरा रहमान हूं, मैं उनके जल्दी ही स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मुझे अभी खबर मिली है कि उन्हें सीने में दर्द हुआ है और उनका एंजियो किया गया है. ईश्वर के आशीर्वाद से, वे अब ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है’ l
“हम अभी भी पति-पत्नी हैं ” – सायरा बानो
रहमान की पत्नी ने आगे कहा, ‘मैं यह भी कहना चाहूंगी कि हमने आधिकारिक रूप से तलाक नहीं लिया है, हम अभी भी पति-पत्नी हैं। हम सिर्फ इसलिए अलग हुए हैं क्योंकि पिछले कुछ सालों से मेरी तबीयत ठीक नहीं थी और मैं उन्हें तनाव में नहीं डालना चाहती थी। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि मुझे उनकी पूर्व पत्नी न कहें…।’
1995 में सायरा-ए आर रहमान की हुई थी शादी
सायरा और ए आर रहमान ने साल 1995 में शादी की थी. दोनों शादी के बाद तीन बच्चों खतीजा, रहीमा, और अमीन के पैरेंट्स बने. लेकिन नवंबर 2024 में खबरें आई थी कि दोनों ने तलाक लेकर अपनी 29 साल पुरानी शादी तोड़ ली है. लेकिन सायरा ने अब खुलासा किया कि वो सिर्फ अलग हैं.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1