चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ साफ हो गया कि सेमीफाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। दूसरी ओर 5 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया
स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ग्रुप ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया। भारत का ग्रुप चरण में अजेय अभियान जारी रहा और टीम ने तीनों मैच जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए इस चरण का अंत किया। भारत का सामना अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चार मार्च को दुबई में होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, एक अन्य सेमीफाइनल में पांच मार्च को न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से लाहौर में होगी।
वरुण हाथ लगी पांचवीं सफलता
वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यूजीलैंड को नौवां झटका दिया। वरुण की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मैट हेनरी अपना विकेट गंवा बैठे। हेनरी चार गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुए। वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार खेलने का मौका मिला था और उन्होंने पहले ही मैच में जलवा बिखेरा। वरुण अब तक मैच में पांच विकेट ले चुके हैं। न्यूजीलैंड ने 45 ओवर की समाप्ति तक नौ विकेट पर 198 रन बना लिए हैं।
फाइटर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड से गेंदबाजी में मैट हेनरी ने महज 42 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को पवेलियन भेजा। उनके बाद बैटिंग में केन विलियमसन ने फाइट दिखाई। उन्होंने 120 गेंद पर 81 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1