बद्रीनाथ में हुआ बड़ा हादसा, 57 मजदूर हुए हादसे का शिकार, 16 मजदूरों को निकाला गया सुरक्षित

e NAM platform 2025 03 01T090953.026

उत्तराखंड के चमोली जिले के बद्रीनाथ में शुक्रवार को एक बड़ा बर्फीला तूफान आया, जिसमें बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के लिए बर्फ हटाने का काम कर रहे 57 मजदूर फंस गए। बचाव दल अब तक कम से कम 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल चुका है, जबकि 41 मजदूर अब भी फंसे हुए हैं। यह बर्फीला तूफान माणा गांव के पास बीआरओ के एक कैंप पर गिरा।

सेना द्वारा जारी हुआ सूचना

सेना द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि बद्रीनाथ धाम में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गए थे। ये मजदूर ,सीमा सड़क संगठन के द्वारा बनाई जा रही सड़क पर काम करते थे और ठेकदार द्वारा बाहरी राज्यों से लाए गए थे। मजदूरों के टीन शेड कैंप पर ही ग्लेशियर टूटकर आ गिरा।

उत्तराखंड के CM ने X पर किया पोस्ट
P59l
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “चमोली जिले के माणा गांव के पास BRO द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य के दौरान कई मजदूरों के बर्फीले तूफान में दबे होने की दुखद खबर मिली। राहत और बचाव कार्य ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा किया जा रहा है। मैं भगवान बद्री विशाल से सभी श्रमिक भाइयों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”

सुबह हुई थी बर्फबारी

सुबह से पहाड़ों पर मौसम खराब था और बर्फबारी हो रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही सेना और आईटीबीपी कैंप से जवानों का दल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू हुआ। खबर है कि 17 श्रमिकों को बर्फ से निकाल कर आईटीबीपी के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया है। शेष श्रमिकों की तलाश जारी है। मौके पर एनडीआरएफ और जिला प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं। मौसम ज्यादा खराब होने की वजह से घायलों को हेलीकॉप्टर से लिफ्ट नहीं किया जा सका है।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *