बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। शादी के लगभग 2 साल के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, घर में नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। सोशल मीडिया पर एक कपल ने बेबी के मोजे को पकड़े हुए एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को कियारा और सिद्धार्थ ने कैप्शन दिया, ‘हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार। जल्द ही आ रहा है।’ ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है और कपल को फैंस खूब सारी बधाई दे रहे हैं।
21 दिन पहले सिद्धार्थ और कियारा ने मनाया था शादी की सालगिरह
21 दिन पहले ही स्टार कपल ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की थी। कियारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था जिसकी शुरुआत ब्राइडल एंट्री और अंत जिम में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पसीने बहाने तक साथ है। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, “कैसे यह शुरू हुआ और कैसा यह चल रहा है। हर चीज में मेरे पार्टनर को हैप्पी एनिवर्सरी। लव यू सिद्धार्थ।”
कई बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई
इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट, वरूण धवन, शरवरी वाघ, हुमा कुरैशी, राशि खन्ना ने कपल को बहुत सारी बधाइयां दी हैं। जानकारी के लिए बता दें कियारा और सिद्धार्थ साल 2023 में 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में एक निजी समारोह में शादी की थी। कियारा और सिद्धार्थ बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं। दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी स्टोरी को शेयर करते रहते हैं। लेकिन कियारा और सिद्धार्थ के पेरेंट्स बनने की खुशी सबसे जुदा है।
2023 में दोनों ने रचाई शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी साल 2023 में हुई। कपल ने राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में 07 फरवरी 2023 को सात फेरे लेकर एक-दूजे का हाथ थामा। अब दोनों के परिवार का विस्तार होने जा रहा है। कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी फिल्म ‘शेरशाह’ के दौरान शुरू हुई।
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1