चैंपियस ट्रॉफी 2025 के मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया करारा जवाब, इंग्लैंड हुआ चैंपियस ट्रॉफी से बाहर

Champions Trophy

आईसीसी चैंपियस ट्रॉफी 2025 के 8वें मैच में इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार होना पड़ा है। अफगानिस्तान से 8 रन से हारकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है। इंग्लैंड को जीत के लिए 326 रन का टारगेट मिला था। अफगानिस्तान ने ओमरजई के पांच विकेट के दमपर इंग्लैंड को जीत के मरहूम कर दिया। जो रूट ने 125 रन की शतकीय पारी खेली। मोहम्मद नबी ने दो विकेट चटकाए।

अफगानिस्तान ने दर्ज की पहली जीत

अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके दो मैच में दो अंक हैं। पहला मैच अफ्रीका के खिलाफ टीम हारी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के 3-3 अंक हैं, ऐसे में अफगानिस्तान अगर अगले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। वहीं इंग्लैंड की टीम अपने आखिरी लीग मैच में अगर अफ्रीका को हरा देती है तो भी अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद रहेगी।

अफगानिस्तान ने चुनी बैटिंग

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने बैटिंग चुनी। टीम ने इब्राहिम जादरान की सेंचुरी के दम पर 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए। जादरान ने 146 बॉल पर 177 रन की पारी खेली। इसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। जादरान इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।

इंग्लैंड की बाहर होने की वजह

ग्रुप-बी में 4 टीमें हैं, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड। एक ग्रुप से 2 ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सभी टीमों के 2-2 मैच होने के बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 3-3 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 पोजिशन पर हैं। अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर 2 पॉइंट्स हासिल किए, टीम तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड एक भी मैच जीत नहीं सकी, टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी 2 पॉइंट्स तक ही पहुंच सकेगी। जो टॉप-2 पोजिशन में पहुंचने के लिए काफी नहीं है। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने अगर आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *