महाकुंभ 2025 के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि की तैयारियों को योगी सरकार अंतिम रूप देने में जुट गई है. आगामी 26 फरवरी को होने जा रहे अंतिम स्नान पर्व की व्यवस्था को परखने के लिए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार महाकुंभनगर पहुंचे। व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि महाकुंभ में औसतन अभी भी सवा करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं. यही कारण है कि 26 फरवरी को होने वाले अंतिम स्नान पर्व पर भीड़ का अधिक दबाव रहेगा। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
सीएम योगी खुद लेंगे जायजा
सीएम योगी आदित्यनाथ 23 फरवरी को खुद महाकुंभ आएंगे और सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेंगे। सीएम कोई भी चूक की गुंजाइश नहीं रखना चाहते हैं। मौनी अमावस्या वाले दिन हुई भगदड़ फिर से न हो, इसके लिए सीएम योगी और उनकी टोली ने कमर कस ली है। हालांकि, अभी आगमन का प्रोटोकॉल नहीं आया है. बता दें, महाकुंभ की तैयारियों के सिलसिले में मुख्यमंत्री अक्टूबर से 16 फरवरी तक 16 बार प्रयागराज आ चुके हैं। अबकी उनका 17वां प्रयागराज दौरा है।
शुरू हुई सजावट
कमेटी के प्रधान ओमकार शर्मा नंदी ने बताया कि शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिरों, चौराहों व बाजारों को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है। 25 फरवरी को भगवान शिव व माता पार्वती की बरात रणबीरेश्वर मंदिर से शुरू होगी और इंदिरा चौक, श्री रघुनाथ जी मंदिर, सिटी चौक, पुरानी मंडी, लिंक रोड़, जैन बाजार, चौक चबूतरा से होती हुई रणबीरेश्वर मंदिर में संपन्न होगी।
भीड़ को लेकर रखा जाएगा पूरा ध्यान
मुख्य सचिव ने बताया कि हम बेहतर यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन अंतिम स्नान के साथ ही सप्ताहांत यानी शनिवार व रविवार के लिए व्यवस्था कर रहे हैं। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को लेकर माहौल बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास में लगे तत्वों पर भी योगी सरकार कड़ी नजर रख रही है। हमने एफआईआर भी दर्ज की हैं। उन्होंने ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि अब तक 50 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं।
माहौल बिगाड़ने वाले लोगों पर सीएम योगी करेंगे कड़ी कारवाई
सोशल मीडिया पर महाकुम्भ को लेकर माहौल बिगाड़ने के कुत्सित प्रयास में लगे तत्वों पर भी योगी सरकार कड़ी नजर रख रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि हम लगातार इस पर नजर रख रहे हैं और हमने एफआईआर भी दर्ज की हैं। उन्होंने ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि अबतक पचास से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1