इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल की 74 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट के शेष रहते सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया। शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने बेन डकेट की 165 रनों की दमदार पारी के दमपर 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 351 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस के शतक और मैथ्यू शॉर्ट व एलेक्स कैरी के अर्धशतकों की मदद से 47.3 ओवर में पांच विकेट खोकर 356 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच में सबसे बड़े स्कोर
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दो बार टूटा. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 351 रन बनाए. यह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड था. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में 15 गेंद बाकी रहते ही 5 विकेट पर 356 रन बना दिया. इस तरह उसने चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड साढ़े तीन घंटे में ही तोड़ दिया.
लाहौर में खेली गयी शानदार मैच
लाहौर में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. यह फैसला तब गलत साबित होता लगा जब इंग्लैंड ने 351 रन बना दिए. इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकेट ने सबसे अधिक 165 रन बनाए. जो रूट ने 68 रन बनाए. इन दोनों बैटर्स ने 158 रन की साझेदारी की. इन दोनों ने यह साझेदारी तब की, जब इंग्लैंड 43 रन पर 2 विकेट गंवा चुका था. इस साझेदारी की बदौलत ही इंग्लैंड पहाड़काय स्कोर बना सका.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही
शॉर्ट और लैबुशेन ने की 95 रन की साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही. उसने अपने 2 विकेट महज 27 रन पर गंवा दिए थे. ओपनर ट्रैविस हेड 6 और कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इससे ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. दूसरे ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (63) और मार्नस लैबुशेन (47) ने 91 गेंद में 95 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को गेम में बनाए रखा. इंग्लैंड ने 122 के टीम स्कोर पर लैबुशेन और 136 रन पर शॉर्ट को आउट कर वापसी की कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली.
इंग्लैंड पर भारी पड़ा इंग्लिस का जोश
जब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड मैच में वापसी कर रहा है तब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस और एलेक्स कैरी कुछ अलग ही सोच रहे थे. इन दोनों ने टीम के 4 विकेट गिरने के बावजूद हार नहीं मानी और इंग्लिश बॉलर्स पर चढ़ाई कर दी. जोश इंग्लिस (120) और एलेक्स कैरी (69) ने पांचवें विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचाया. एलेक्स कैरी 282 के टीम स्कोर पर आउट हुए लेकिन यह इंग्लैंड की आखिरी कामयाबी साबित हुई.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1