चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच हुआ मुकाबला, साउथ अफ्रीका ने 107 रन हासिल की जीत

e NAM platform 2025 02 22T125306.762

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप बी के पहले मैच में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका का सामना-सामना हुआ। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए। रयान रिकेल्टन ने शतक लगाया। उन्‍होंने 106 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली। उनके अलावा टेम्‍बा बावुमा ने 58 रन, रासी वैन डेर डुसेन ने 52 रन और एडेन मार्कराम ने 52 रन बनाए।

अफगानिस्तान को को मिली हार

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया। शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच कराची में खेला गया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 315 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में सिर्फ 208 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया

रयान रिकल्‍टन बने प्‍लेयर ऑफ द मैच

यह मेरा पहला शतक है और अच्‍छा लगा कि यह आईसीसी टूर्नामेंट में आ पाया। मैं टीम के लिए योगदान देने के लिए खुश हूं। यहां पर बाउंस असमतल था तो मैंने उसी तरह से अपनी बल्‍लेबाजी को आगे बढ़ाया। तेंबा और दुसें ने मेरा बहुत साथ दिया। हां रनआउट होने पर मैं दुखी था, खासतौर पर जिस तरह से मैं आउट हुआ। मैं अगले कुछ ओवर में गियर बदलना चाहता था, लेकिन मेरी जगह मारक्रम ने वह करके दिखाया और एक बड़ा स्‍कोर बनाया। युवा बल्‍लेबाजों के लिए होता है कि आप नाबाद लौटे लेकिन मैं इस बार ऐसा नहीं कर पाया लेकिन कोशिश करूंगा कि आगे ऐसा कर पाऊं।

कप्तान की प्रतिक्रिया

हमने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का अच्‍छा निर्णय लिया। रिकल्‍टन और बाकी बल्‍लेबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया और हम अच्‍छे स्‍कोर तक पहुंच पाए। इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। यह विकेट कराची के अन्‍य विकेटों से अलग था, जहां पर हम यहां पर पहले खेल चुके हैं। यहां पर बहुत दरारें थी, जहां मुझे लगा कि यहां पर बाद में अधिक उछाल मिलेगा और हमें मदद मिलेगी। हमने अच्‍छा स्‍कोर बनाने के बाद एक अच्‍छी गुड लेंथ पर गेंदबाजी की चाहे फ‍िर शॉर्ट ऑफ लेंथ हो, इससे हमें मदद मिली और हम ऑस्‍ट्रेलिया के ख़‍िलाफ मैच के लिए तैयार हैं।

××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group

https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1

Share:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *