मनु भाकर को बी बी सी स्पोर्ट्स वुमन अवार्ड

e NAM platform 2025 02 21T150951.802

इसे संजोग कहें या कुछ औऱ लेकिन जिस दिन ‘बी बी सी इंडियन स्पोर्ट्स वुमन ऑफ़ द ईयर अवार्ड ” घोषित किए गए उसी दिन पेरिस ओलम्पिक की सफलतम भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर का जन्मदिन भी था l सम्भवतया यह पूर्वनियोजित था l अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुई वोटिंग के आधार पर मनु को श्रेष्ठ आँका गया l अवार्ड की ख़ुशी के साथ जन्मदिन भी धूम धाम से मनाया गया, जिसमें देश की जानी मानी खेल हस्तियां शामिल हुईं l इस अवसर पर अवनि लेखरा को बीबीसी पैरा-स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड, शीतल देवी को बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड और मिताली राज को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गयाl

मनु ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में दो काँस्य पदक जीत कर अभूतपूर्व कारनामा किया l किसी भी ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैंl
उल्लेखनीय है कि 2021 में मनु भाकर को बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मिल चुका हैl

पैरा शूटिंग में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली अवनि लेखरा को बीबीसी पैरा-स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया हैl टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड और ब्रॉन्ज़ जीतने के साथ ही 2024 के पेरिस ओलंपिक में भी उन्होंने गोल्ड जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की थी l

भारतीय महिला खिलाड़ियों के अभूतपूर्व प्रदर्शन को सराहने वाली नामी खेल हस्तियों में हॉकी द्रोणाचार्य प्रीतम ठाकरान, नामी हॉकी खिलाड़ी परगट सिँह, मेरिकोम, खो खो फेडरेशन अध्यक्ष सुधांशु मित्तल आदि मौजूद थे l

इस अवसर पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विजेताओं को बधाई सन्देश में कहा, “मैं बीबीसी की पूरी टीम को इस सराहनीय कार्यक्रम ‘बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर’ का आयोजन करने के लिए बधाई देती हूँ. इस पहल के ज़रिए जिन शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को सम्मान दिया गया है, उन्होंने न केवल खेल के क्षेत्र में उपलब्धियाँ हासिल कीं, बल्कि उन्होंने युवा लड़कियों को भी निडर होकर अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया.”
बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी ने दिल्ली में इस पूरे कार्यक्रम की मेज़बानी की.

टिम डेवि ने ओलंपिक में मनु भाकर के ऐतिहासिक प्रदर्शन को भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक बतायाl एक प्रतिभाशाली युवा निशानेबाज़ से रिकॉर्ड तोड़ने वाली ओलंपियन तक उनकी यात्रा ने भारत ही नहीं, यहाँ के बाहर भी एथलीटों को प्रेरित किया है. हम पैरा स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड अवनि लेखरा को देकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उनके धैर्य और रिकॉर्ड तोड़ने वाली सफलता पैरा स्पोर्ट्स को अधिक समावेशी और उत्कृष्ट बनाने का रास्ता दिखाती रही है.”

बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड 18 वर्षीय तीरंदाज़ शीतल देवी को भारत की सबसे कम उम्र की पैरालंपिक पदक विजेता के रूप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए दिया गया हैl जम्मू की इस तीरनदाज ने सिर्फ़ तीन वर्षों में कई बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की हैँ l उन्होंने 2024 पेरिस पैरालंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता, 2022 के एशियन पैरा गेम्स में दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया. वहीं, वर्ल्ड पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता थाl

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *