New Delhi: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। जबरदस्त झटकों के कारण कई लोग अचानक जाग गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खासतौर पर दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए।
4.3 तीव्रता का आया भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड मापी गई, जिसका केंद्र नई दिल्ली था। झटके सुबह 5:37 बजे महसूस किए गए और इसकी गहराई 5 किमी नीचे थी। भले ही तीव्रता अधिक नहीं थी, लेकिन केंद्र नजदीक होने के कारण झटके जोरदार लगे।
कोई नुकसान नहीं, लेकिन दहशत बरकरार
अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में अभी भी डर बना हुआ है। कई इलाकों में लोग झटकों के तुरंत बाद घरों से बाहर निकल आए और कुछ देर तक सड़कों पर ही रहे।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
भूकंप के झटकों के बाद सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। भाजपा नेता तजिंदर बग्गा और कांग्रेस नेता अलका लांबा समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर भूकंप को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। लोग भी अपने-अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1
![]() |
Ms. Pooja, |