प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक एआई शिखर सम्मेलन में शामिल होने फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। पीएम मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मिलकर मंगलवार को इस सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, पेरिस में पीएम मोदी का गर्मजोशी भरा स्वागत किया गया। फ्रांस के सैन्य बलों के मंत्री सेब लेकॉर्नो ने हवाईअड्डे पर उनकी अगवानी की।
यात्रा पर पीएम मोदी का बयान
पीएम ने कहा, इस यात्रा में मित्र मैक्रों के साथ भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए 2047 क्षितिज रोडमैप पर प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। मैं भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों से बातचीत करूंगा। हम एक वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करने के लिए मार्सिले भी जाएंगे। हम वैश्विक भलाई के लिए ऊर्जा का उपयोग करने के लिए अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का भी दौरा करेंगे, जिसमें भारत, फ्रांस सहित भागीदार देशों के संघ का सदस्य है। मैं मजारगुएस युद्ध कब्रिस्तान में उन भारतीय सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा जिन्होंने प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी थी।
मोदी ने ‘X’ पर साझा की स्वागत की तस्वीरें
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, अपने आगमन की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, थोड़ी देर पहले पेरिस पहुंचा हूं। यहां विभिन्न कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जो एआई, प्रौद्योगिकी और नवाचार जैसे भविष्य के क्षेत्रों पर केंद्रित होंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पेरिस पहुंच गए हैं, जहां उनका विशेष स्वागत किया गया। फ्रांस के सशस्त्र बल मंत्री सेबलेकोर्नू ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
फ्रांस ने भारत से पिनाक खरीदने में दिखाई रुचि
फ्रांस, भारत से मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर प्रणाली पिनाक खरीदने के लिए बातचीत के अग्रिम चरण में है। यदि यह समझौता सफल रहा तो पहली बार ऐसा होगा कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता भारत से हथियार खरीदेगा। भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक है लेकिन हाल के वर्षों में वह हथियारों की अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए स्थानीय स्तर पर उत्पादन बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही भारत धीरे-धीरे अपना रक्षा निर्यात बढ़ा भी रहा है।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1