महाकुंभ की दिव्यता के बारे में सोशल मीडिया पर देख सुनकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लोग खुद को यहां आने से रोक ना सके और सिंध प्रांत से 68 हिंदू श्रद्धालुओं का एक जत्था बृहस्पतिवार को यहां पहुंचा। सेक्टर नौ में स्थित श्रीगुरुकार्ष्णि के शिविर में से सिंध प्रांत से आए गोबिंद राम माखीजा ने बताया, “पिछले दो तीन महीनों में जब से हमने महाकुंभ के बारे में सुना है, हमारी बड़ी इच्छा थी यहां आने की। हम खुद को आने से रोक नहीं सके।”
पाकिस्तानी हिन्दुओं की राय
पाक हिंदुओं का कहना है कि सोशल मीडिया पर कुंभ को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं, जिसमें यहां की अव्यवस्था दिखाई जा रही थी। लेकिन भारत में दाखिल होते ही हमें जिस तरह से सरकार का, प्रशासन का सहयोग मिल रहा है, वो काबिले तारीफ है और सभी तरह के शक दूर हो गए हैं। इन पाकिस्तानी हिंदुओं का कहना है की जिस तरह से हम लोगों को वीजा मिला है, उसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद और इसके साथ ही जो प्रोटोकॉल हमें सरकार की तरफ से दिया जा रहा है वो काफी अच्छा है।
सिंध से आयी प्रियंका की प्रतिक्रिया
वहीं सिंध से आई प्रियंका ने कहा कि मैं पहली बार भारत और इस महाकुंभ में आई हूं। यहां अपनी संस्कृति को देखकर बहुत दिव्य अनुभव हो रहा है। मैं गृहिणी हूं और भारत आना मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य है। हम पैदा ही वहां हुए और मुस्लिमों के बीच ही रहे। सिंध प्रांत में हिंदुओं के साथ बहुत भेदभाव नहीं है, जैसा कि मीडिया दिखाती है। लेकिन अपनी संस्कृति को जानने का मौका हमें यहां आकर मिल रहा है।
अब तक करीब 31 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई संगम में डुबकी
महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या शुक्रवार को 31 करोड़ पार हो गई। अब तक कुल 31 करोड़ 46 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। मेला प्रशासन ने दावा किया कि सिर्फ शुक्रवार को एक करोड़ 82 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। पौष पूर्णिमा 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के दौरान सरकार ने 45 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान लगाया है। वसंत पंचमी स्नान पर्व पर लगभग तीन करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद जताई गई है, जिसके अनुसार ही सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1