कोलकाता महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर महिला चिकित्सक की हत्या मामले में सोमवार को सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने घटना के मुख्य अपराधी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है.
आरोपी को हुई उम्रकैद की सजा
कोलकाता महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर महिला चिकित्सक की हत्या मामले में सोमवार को सियालदह कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश अनिर्बान दास ने घटना के मुख्य अपराधी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने कहा है कि यह विरलतम मामला नहीं है. हालांकि, सोमवार को सजा सुनाने से पहले न्यायाधीश अनिर्बान दास ने संजय रॉय को अपना बयान देने के लिए कहा. इस पर मुख्य दोषी संजय रॉय ने एक बार फिर सोमवार को अदालत में दावा किया कि वह निर्दोष है और उसे गलत तरीके से दोषी ठहराया गया है.
ममता बैनर्जी ने की मीडिया से बातचीत
मालदा में मीडिया से बात करते हुए ममता ने कहा, “हमने हमेशा मृत्युदंड की मांग की है और हम इस पर कायम हैं। हालांकि, यह अदालत का फैसला है और मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। अगर यह मामला हमारे अधिकार क्षेत्र में होता, तो हम बहुत पहले ही मृत्युदंड सुनिश्चित कर चुके होते।” ममता ने सीबीआई की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि जब मामले को सीबीआई को सौंपा गया, तो उन्हें इस मामले में पांच महीने लग गए। “14 अगस्त, 2024 को सीबीआई ने मामले को अपने हाथ में लिया और अभियुक्तों के लिए मृत्युदंड की मांग करने में पाँच महीने लगाए।
संजय ने कहा उसे फसाया गया है
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को अदालत ने संजय रॉय को पिछले वर्ष अगस्त माह में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म करने और उसकी गला दबाकर हत्या करने का दोषी ठहराया था और सोमवार को सजा देने की घोषणा की थी. सोमवार को मामले में सजा सुनाए जाने से पहले संजय रॉय ने अदालत से कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है और मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मैंने कुछ भी नहीं किया है फिर भी मुझे दोषी ठहराया गया है. संजय रॉय ने सोमवार को अदालत में एक बार फिर रूद्राक्ष माला को लेकर कहा कि अगर मैंने किसी से जबरदस्ती की होती तो इससे मेरे गले का रूद्राक्ष माला टूट जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1