बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों की शादी की तैयारी हो चुकी है। छोटे बेटे कुणाल चौहान की शादी 14 फरवरी को भोपाल में होगी। बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी 5 मार्च को उदयपुर में होगी। शादी में पीएम मोदी समेत कई वरिष्ठ नेताओं और उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है।
इस दिन होगी दोनों बेटों की शादी
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कुणाल चौहान की शादी 14 फरवरी 2025 को भोपाल में होगी। उनकी मंगेतर रिद्धि जैन, जो बचपन की दोस्त हैं, भोपाल की निवासी हैं। रिद्धि के पिता आदित्य बिड़ला ग्रुप में वाइस प्रेसीडेंट हैं। कुणाल और रिद्धि की सगाई 23 मई 2024 को भोपाल में ही हुई थी। वहीं, शिवराज सिंह के छोटे बेटे कार्तिकेय चौहान की शादी 5 और 6 मार्च 2025 को राजस्थान के उदयपुर में होगी। उनकी मंगेतर अमानत बंसल, शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं।
शादी में बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
चौहान परिवार ने पिछले साल अक्टूबर में ही पीएम मोदी को न्योता दे दिया था। दोनों शादियों में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता और उद्योगपति भी शादी में शामिल हो सकते हैं। इस शादी में विपक्षी पार्टियों के बड़े नेता भी आने वाले हैं। हाल ही में शिवराज सिंह चौहान जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के घर शादी का निमंत्रण देने गए थे।
भोपाल के नामी होटल में होंगी शादी
कुणाल की शादी भोपाल के एक नामी होटल में होगी। होटल की बुकिंग पहले ही हो चुकी है। शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। चौहान परिवार शादी के समारोह को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। कार्तिकेय की शादी उदयपुर के किसी खूबसूरत स्थान पर होने की संभावना है। उदयपुर अपनी झीलों और राजसी ठाठ-बाट के लिए मशहूर है। ऐसे में यह शादी भी शाही अंदाज में होगी।
××××××××××××××
Telegram Link :
For latest news, first Hand written articles & trending news join Saachibaat telegram group
https://t.me/joinchat/llGA9DGZF9xmMDc1