क्योंकि भारत खो खो की सुपर पावर है

Kho Kho

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे पहले खो खो वर्ल्ड कप में मेजबान महिला और पुरुष टीमें आसानी से अपने प्रतिद्वन्दवियों को हराते हुए ख़िताब की तरफ बढ़ रही हैँ l भले ही पुरुष टीम को नेपाल के विरुद्ध उद्घाटन मुकाबले में थोड़ी मेहनत करनी पड़ी पर ब्राज़ील को हराने में भारतीय पुरुष खिलाडियों को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा l उधर दक्षिण कोरिया को आसानी से हराने वाली महिला टीम के प्रदर्शन को देख कर यह तो कहा ही जा सकता है कि कोरियाई खिलाडियों ने अभी खो खो का पहला सबक भी ढंग से नहीं पढ़ा है l 175-18 का स्कोर सारी कहानी बताता है l हालांकि भारतीय चीफ कोच सुमित भाटिया और मुन्नी जून ने आसान जीत पर बयान दिया कि उनके खिलाड़ी पिछले कई सालों से गहरा अभ्यास कर रहे हैं l लेकिन कोरियाई खिलाडियों की फिटनेस, स्टेमिना और दम ख़म देख कर नहीं लगता कि वे गंभीर ट्रेनिंग के बाद वर्ल्ड कप खेलने आए हों l भारतीय मूल के कोरियई कोच के अनुसार भारत खो खो की सुपर पावर है और उसे हराने के बारे में शायद हीं कोई देश सोच रहा होगा l

सुमित भाटिया कहते हैँ कि नेपाल के अलावा इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ईरान टक्कर दे सकते हैँ लेकिन अभी उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी l सहायक कोच मुन्नी जून को इस बात की ख़ुशी हैं कि भारत वर्ल्ड कप आयोजित कर रहा हैं l हरियाणा की जानी मानी खिलाड़ी और कोच का कहना है कि कुछ साल पहले तक वह खो खो को अपनाने पर दुखी थी लेकिन फेडरेशन अध्यक्ष सुधांशु मित्तल और महासचिव त्यागी ने खेल की दशा दिशा बदल दी है l टीम कप्तान प्रियंका इसलिए उत्साहित है क्योंकि खो खो खिलाडियों को सम्मान के साथ साथ रोजगार भी मिल रहा है और आज बहुत से सरकारी और गैर सरकारी विभागों में खिलाडियों को भर्ती किया जा रहा है l

नेपाल को 42- 37 से हरा कर पहली जीत दर्ज करने वाले भारतीय खिलाडियों ने अपने दूसरे मुकाबले में ब्राज़ील को 64-37 से हराया l भले हीं ब्राज़ील ने टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाडियों की सूझबूझ का उनके पास कोई जवाब नहीं थाl भारतीय कोच अश्वनी कुमार और कप्तान प्रतीक वाईकर ने लगातार दूसरा मैच जीतने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि मैच दर मैच मेजबान टीम के प्रदर्शन में निखार आ रहा है l पराजित टीम ने हार के लिए खिलाडियों की अनुभवहीनता को बड़ा कारण बताया l लेकिन साथ हीं कहा कि अगले वर्ल्ड कप में ब्राज़ील एकदम बदली टीम होगी.

Rajender Sajwan Rajender Sajwan,
Senior, Sports Journalist
Share:

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *